/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/death-2.jpg)
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भराला गांव निवासी विजयपाल (68) ने कुछ वर्ष पहले अपने हिस्से की खेती UP Crime योग्य जमीन को बेच दिया था और इसे लेकर विजयपाल का अपनी पत्नी और बेटों से भी झगड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य विजयपाल से जमीन बेचने से मिले रुपयों को मांग रहे थे। पुलिस के अनुसार आज UP Crime सुबह पड़ोसियों ने विजयपाल की हत्या होने की जानकारी पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मकान की दूसरी मंजिल के कमरे से विजयपाल का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने कमरे से फावड़ा भी बरामद किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें