Advertisment

UP Crime: पति की हत्या के आरोप में पत्नी सहित छह आरोपी गिरफ्तार

UP Crime: पति की हत्या के आरोप में पत्नी सहित छह आरोपी गिरफ्तार UP Crime: Six accused including wife arrested for killing husband

author-image
Bansal News
Singapuri Man Arrested: धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को जेल की सजा

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की थाना हथिगवां पुलिस ने क्षेत्र के सुनियावां गांव स्थित नहर में पति की हत्या कर शव फेंकने के आरोप मे पत्नी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्र ने बताया कि थाना हथिगवां के सुनियावां गांव स्थित नहर से पिछली 18 सितंबर को एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान जिले के दिखतन का पुरवा कोर्रही गांव निवासी कन्हैया सरोज उर्फ़ रमाशंकर के रूप में की गयी और मरने वाले की पत्नी सपना सरोज की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस की विवेचना मे छह आरोपियों के नाम प्रकाश आने के बाद विभिन्न स्थानों से शुक्रवार को पत्नी सपना, सपना के भाई गोविन्द, डब्लू सरोज, मोहित कुमार, नदीम एवं शिवकुमार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त रस्सी और एक जोड़ी सोने का झुमका बरामद किया। पूछताछ मे सपना सरोज ने बताया कि '' मेरा पति नशे का आदी था, मुझे और बच्चो को मारता पीटता था, जिसके कारण आए दिन परिवारिक कलह होती रहती थी।''

सपना ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई गोविन्द के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी और 15 सितंबर को उसका भाई अपने चार साथियों के साथ पहुंचा और रोड पर मंदिर के पास उसके पति की रस्सी से गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को सुनियावां नहर मे फेंक दिया। एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया है, जिन्‍हें गिरफ़तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्‍हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

Advertisment
hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ UP News uttar pradesh news up crime UttarPradesh Breaking UttarPradesh Breaking News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें