Advertisment

UP Crime: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

UP Crime: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार UP Crime: Illegal arms factory busted, one arrested

author-image
Bansal News
Datia Unav: दतिया उनाव मामले में बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

मथुरा। मथुरा जिले के एक गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक आरोपी को पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीष चंद्र ने बताया, थाना शेरगढ़ पुलिस ने जंघावली गांव में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।घटनास्थल से पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है। छापे के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जंघावली गांव में हथियार फैक्टरी होने की जानकारी मिली थी जिसकी पुष्टि होने पर शनिवार रात करीब दो बजे छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मौके से सोनू (निवासी मंसा टीला गांव, थाना हाइवे) को गिरफ्तार किया गया है जबकि झबरू नामक आरोपी फरार हो गया। ग्रोवर ने बताया कि झबरू को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Mathura up crime factory arms factory busted an illegal arms factory cops bust illegal arms factory gun factory busted illegal arms illegal arms factory illegal arms factory in rampur illegal arms factory video on dinamalar illegal factory of weapons busted in aurayia mathura crime police bust illegal arms factory police bust illegal arms factory in agra police busted arms factory in up police seize illegal arms factory in up rampur arms factory busted up arms factory busted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें