Advertisment

Deoria Constable Resignation: देवरिया में पिता संग रिक्रूट पहुंचा SP ऑफिस, कर दी ये मांग, 'सुबह चार बजे नहीं उठ सकता'

Uttar Pradesh (UP) Constable Resignation Reason देवरिया में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक नवचयनित सिपाही ने ट्रेनिंग के सिर्फ पांचवें दिन अनोखे कारण से इस्तीफा देने की कोशिश की।

author-image
Shaurya Verma
UP Constable Resignation Deoria training news zxc

हाइलाइट्स

  • रिक्रूट ने कहा- सुबह 4 बजे नहीं उठ सकता
  • सिपाही बनने के 5वें दिन मांगा इस्तीफा
  • समझाने पर रिक्रूट ने वापस लिया इस्तीफा
Advertisment

Deoria Constable Resignation News: उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में एक रिक्रूट ने अजीबोगरीब कारण से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी। यह अनोखा मामला देवरिया का है, जहां ज्वॉइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के दौरान गाजीपुर निवासी सोमवार को अपने पिता के साथ देवरिया एसपी कार्यालय पहुंच गया। उसने शिकायत करते हुए कहा कि वह सुबह 4 बजे नहीं उठ सकता, इसलिए ट्रेनिंग नहीं कर पा रहा और इस्तीफा देना चाहता है।

"आदत नहीं है इतनी जल्दी उठने की"

रिक्रूट ने यह बात एसपी के पीआरओ डॉ. महेन्द्र कुमार को बताई। युवक ने बताया कि उसे सुबह देर तक सोने की आदत है और पूरे दिन की थकाऊ ट्रेनिंग झेलना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। साथ ही यह भी कहा कि वह शिक्षक बनना चाहता था, लेकिन गलती से सिपाही में चयन हो गया।

रिक्रूट ने बदला मन, लौट गया बिना इस्तीफा दिए

इस पर पीआरओ ने युवक और उसके पिता को काफी देर तक समझाया कि शुरू में ट्रेनिंग कठिन लग सकती है, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाता है। बातचीत के बाद युवक ने अपना इस्तीफा देने का विचार बदल दिया और बिना एसपी से मिले लौट गया। अब वह नियमित रूप से ट्रेनिंग में भाग ले रहा है।

Advertisment

17 जून से चल रही JTC प्रक्रिया

गौरतलब है कि 15 जून को लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। इसके बाद 17 जून से प्रदेशभर में JTC ट्रेनिंग शुरू हुआ। देवरिया पुलिस लाइन में अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और गाजीपुर के रिक्रूट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Etawah Bus Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, नींद में ड्राइवर ने खोया काबू, रेलिंग तोड़ खाई में गिरी, दो की मौत

Advertisment

UP Etawah Bus Accident Agra-Lucknow Expressway zxc

दरभंगा से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस गुरुवार 26 जून को सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पोल नंबर 103 और 104 के बीच हुई, जब बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Constable Deoria Uttar Pradesh Police deoria news deoria police UP Police Training up police sipahi early in morning police Training up police recruit Deoria SP Office Deoria police strange complaint Deoria Constable Resignation News:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें