/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Constable-Ajay-Murder-Case-Teacher-Mohit-Baghpat-Crime-News-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- कांस्टेबल अजय की हत्या के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी
- मुठभेड़ में आरोपी मोहित घायल, दोनों पैरों में गोली
- व्हाट्सएप विवाद से शुरू हुआ था हत्या का सिलसिला
UP Constable Ajay Panwar Murder case: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हेड कांस्टेबल अजय पंवार की हत्या के आरोपी शिक्षक मोहित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार 30 जून की रात सुन्हेड़ा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में आरोपी मोहित के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रिकेट विवाद से शुरू हुआ खूनी खेल

यह दर्दनाक घटना रविवार रात की है, जब सहारनपुर की साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल अजय पंवार की उसी के गांव के निवासी और शिक्षक मोहित ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों पुराने दोस्त थे और एक सप्ताह पहले गांव में खेले गए क्रिकेट मैच में मोहित की टीम की हार के बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर गाली-गलौज और विवाद शुरू हुआ था।
व्हाट्सएप पर दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव के युवाओं के बनाए व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक मोहित ने अजय को गोली मारने की धमकी दी थी। अजय ने इस धमकी को हल्के में लिया, लेकिन रविवार रात जब वह घर के पास टहल रहे थे, तभी मोहित ने वहां पहुंचकर तमंचे से गोली चला दी। गोली कमर में लगकर सीने से निकल गई, जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

घटना के बाद आरोपी मोहित फरार हो गया था। उसकी तलाश में चार पुलिस टीमें लगाई गई थीं। सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मोहित गांव के जंगल में छिपा हुआ है। जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी और वह घायल हो गया।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल है। अजय पंवार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके छह वर्षीय बेटे आरव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अजय हाल ही में एक माह की छुट्टी पर अपने नए मकान में गृह प्रवेश के लिए गांव आए थे।
पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
अजय की पत्नी ज्योति की तहरीर पर आरोपी शिक्षक मोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ के बाद मामले की अन्य परतें भी खोली जाएंगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Muzaffarnagar Accident News; केदारनाथ जा रहे युवकों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार इनोवा फ्लाईओवर से गिरी, 4 की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Muzaffarnagar-accident-5-devotees-going-kedarnath-died-car-fell-in-ditch-zxc--750x472.webp)
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले गुजरात के पांच दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। पानीपत-खटीमा हाईवे पर सिसौना के निकट बागोवाली पुलिया के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें