Advertisment

यूपी में पुलिस ने सांसद को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठाया: यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार, जमानत की याचिका की खारिज

Uttar Pradesh Sitapur Congress MP Rakesh Rathore Rape Case Update; यूपी में पुलिस ने सांसद को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठाया: यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार, हाई कोर्ट ने जमानत की याचिका की खारिज

author-image
Vishalakshi Panthi
Congress MP Rakesh Rathore

Sitapur MP Sexual Abuse Case: इस समय सीतापुर से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, यहां कांग्रेस सांसद को यौन शोषण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने सीतापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से उठाया है। बता दें, सांसद ने हाईकोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी। इस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। 

Advertisment

हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज

कांग्रेस एमपी राकेश राठौर ने पुलिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी करने की मांग की। हालांकि, पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए सांसद ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका को हाई कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया था। साथ ही हाईकोर्ट ने सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी किया।

सांसद ने महिला को दिया शादी का झांसा 

सांसद राकेश राठौर पर 15 जनवरी को एक महिला के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगे थे। एक महिला ने उनके खिलाफ यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला के मुताबिक सांसद राकेश उसे शादी का झांसा दे रहे थे। साथ ही महिला को नेता बनाने की बात कहकर उसके साथ यौन शोषण कर रहे थे। 

अपनी बात रखने के लिए रखी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

जैसे ही महिला ने राकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, वे अंडरग्राउंड हो गए। इसके बाद 30 जनवरी को सांसद राकेश मीडिया के जरिये अपनी बात रखने सामने आए। तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

‘90 हजार से फुंके लोग क्या पुतला फूंकेंगे’

सांसद राकेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 4 जून को 90 हजार से फुंके लोग अब क्या पुतला फूंकेंगे। सांसद ने कहा- जो लोग पुतला फूंक रहे हैं, वे थोड़ा अपने लिए सोचें। फुंके हुए लोग मेरा क्या पुतला फूंकेंगे। पुतला फूंकना ही था तो चुनाव में आ जाते। 90 हजार से हारने के बाद अब क्या पुतला फूंकेंगे। दूसरी बात मैं और कह देता हूं कि कुछ लोग सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हैं। धोखे से एक-दो बार सांसद चुने गए लोग सांसदी मिटानी की बात कर रहे हैं। पहले सांसद लिखना सीखें, मिटाने की बात तो दूर है।

UP POLICE Sitapur News Sitapur MP Sexual Abuse Case MP Rakesh Rathore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें