/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Complaint-Against-Nagina-MP-Chandrashekhar-Women-Commision-by-Rohini-Ghavari-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- चंद्रशेखर पर रोहिणी ने शोषण का लगाया आरोप
- महिला आयोग में दर्ज हुई शिकायत, केस की तैयारी
- रोहिणी का दावा- शादी छिपाकर बनाया रिश्ता
Complaint Against MP Chandrashekhar Women Commision: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और डॉ. रोहिणी घावरी मामले में सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंदौर की रहने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. रोहिणी ने आरोप लगाया है कि न सिर्फ उनका, बल्कि कई अन्य लड़कियों का भी शोषण किया है। वह अब चंद्रशेखर के खिलाफ औपचारिक रूप से केस दर्ज कराएंगी और पूरे प्रकरण को न्यायालय तक ले जाएंगी।
https://twitter.com/DrRohinighavari/status/1937115208050192892
रोहिणी का चंद्रशेखर को चैलेंज
चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर लगें आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वह अब इस मामले पर सिर्फ कोर्ट में बयान देंगे, क्योंकि रोहिणी ने खुद कोर्ट में जाने की बात की है। हालांकि, रोहिणी ने X पर पोस्ट के जरिए चंद्रशेखर आजाद को खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर चंद्रशेखर के पास जवाब हैं, तो वह सार्वजनिक रूप से सामने आकर अपनी सफाई दें.
गुप्त मीटिंग में कबूला रिश्ता जायज
रोहिणी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कल चन्द्रशेखर ने दिल्ली में गुप्त मीटिंग बुला कर सबके सामने स्वीकार किया कि रिश्ता था, साथ रहे, लेकिन लगा की राजनीतिक सामाजिक नुकसान है तो छोड़ दिया। यही जवाब कोर्ट में दे के दिखाना अब। क्यों चंद्रशेखर, मैं क्या कोई खिलौना हूं जो इस्तेमाल कर के फेक दिया? मैं किसी की बेटी बहन इज्जत हूं, जो तुमने किया है उसकी माफी नहीं सजा होगी याद रखना। अब कोर्ट में मिलते हैं।'
'चंद्रशेखर ने छिपाई थी शादी की बात
डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर आजाद ने अपनी शादी की बात उनसे छिपाई। 'अब जब मुझ पर सवाल उठने लगे हैं, तो मुझे सामने आकर सच बोलना पड़ रहा है। हम दोनों एक गहरे रिश्ते में थे, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं। हमारे रिश्ते के दौरान ही मुझे इस सच्चाई का पता चला।'
Ganga river bridge Bhadohi approval: भदोही दौरे पर CM योगी ने दी कई सौगातें, गंगा पर पुल और रोड ओवरब्रिज की मंजूरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-CM-Yogi-approves-new-bridge-over-ganga-near-dengharpur-in-bhadohi-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भदोही दौरे के दौरान गंगा नदी पर पुल और एक रोड ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी। साथ ही उन्होंने जिले की विश्वविख्यात कालीन उद्योग की प्रगति की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन और स्थानीय कारीगरों की मेहनत का परिणाम बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें