रिपोर्ट – आलोक राय
UP CMO Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल किए हैं। यूपी सरकार ने 11 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) के ट्रांसफर किए हैं। 8 जिलों में नए CMO नियुक्त किए गए हैं।
ट्रांसफर ऑर्डर
8 नए CMO
राजीव निगम को सीएमओ बस्ती, ब्रजेंद्र कुमार सिंह को इटावा, सुरेश कुमार को सीतापुर, नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर, सुनील कुमार दोहरे को बुलंदशहर, विजेंद्र सिंह को बांदा, विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर, सुनील कुमार बनियान को अयोध्या का CMO बनाया गया है।
जनता को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश
यूपी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और संगठित बनाने के प्रयास कर रही है। सरकार का मानना है कि नए अधिकारियों की पोस्टिंग से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के बाद प्रयागराज की सड़कों पर सन्नाटा, लोगों की चिंता- ‘अब कौन पूछेगा संगम किधर है…
यूपी के दो और जिलों में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज में मिलेगा एम्स जैसा इलाज
Medical collage in Hathras: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने यूपी के दो और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही हाथरस में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और बलरामपुर में केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही हाथरस, बागपत एवं कासगंज में वाॅयबिलिटी गैप फंडिंग के तहत पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर न्यूनतम निविदादाता के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…