रिपोर्ट- अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
- विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा
- विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा
CM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, साथ ही विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।
विकास परियोजनाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की संभावना है।
कानून-व्यवस्था पर सख्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय अतिथि गृह में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त वे शहर के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: UP Electricity Rate: यूपी में बिजली दरें सितंबर से पहले तय होंगी, आयोग ने ARR प्रस्ताव को दी मंजूरी
बुद्ध पूर्णिमा पर सारनाथ का दौरा
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सारनाथ जाएंगे। वहां वे बौद्ध धर्मावलंबियों से संवाद करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने की संभावना है।
धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम और बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे। यह धार्मिक यात्रा उनके वाराणसी दौरे को विशेष महत्व देती है। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक, प्रशासनिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।क्या आप चाहें तो इस खबर का बुलेटिन स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया के लिए छोटा कैप्शन भी तैयार कर दूं?
UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू,14 से लू की चेतावनी, 15 से अधिक जिलों में पारा 45 डिग्री के पार
राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बीते दो दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दोपहर के समय तेज धूप और गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें