रिपोर्ट, अर्जुन मौर्य, महाराजगंज
हाइलाइट्स
- सीएम योगी का महाराजगंज दौरा
- सीएम ने 348.34 करोड़ रुपए की 247 परियोजनाओं का लोकार्पण किया
- प्रांतीय निर्माण खंड की 96.72 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाएं शामिल
CM YOGI IN MAHARAJGANJ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अप्रैल शनिवार को महाराजगंज के दौरे पर थे। सीएम योगी का यह दौरा महाराजगंज के लिए बड़ा माना जा रहा था। मुख्यमंत्री 348.34 करोड़ रुपए की 247 परियोजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही 396.01 करोड़ रुपए की 382 परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इन परियोजनाओं में रोहिन बैराज सबसे महत्वपूर्ण रहा।
प्रांतीय निर्माण खंड की 96.72 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाएं शामिल
जानकारी के मुताबिक, प्रांतीय निर्माण खंड की 96.72 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाएं शामिल हैं। निर्माण खंड के 4.44 करोड़ के तीन कार्यों का लोकार्पण और 14.25 करोड़ की योजना रही।
यह भी पढ़ें: UP Health Scam: CM योगी की कार्रवाई, तीन जिलों के बदले गए BSA, गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी गाज, सीएमओ का रुका प्रमोशन
सीएम ने किन किन योजनाओं का किया शिलान्यास
- प्राविधिक विभाग के 2.29 करोड़ के एक कार्य का लोकार्पण और 4.89 करोड़ के कार्य का शिलान्यास
- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 34.14 करोड़ के चार कार्य और यूपी प्रोजेक्ट बस्ती की 5.20 करोड़ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण
- कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री का प्रस्थान 11:20 बजे निर्धारित है।
Kanpur Hit And Run: कानपुर हिट एंड रन मामला, BMW कार के साथ रेस कर रहे इनोवा कार चालक ने ली युवक की जान
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त एक BMW कार से रेस कर रही इनोवा कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । टक्कर इतनी ज़्यादा ज़ोरदार थी कि देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के भी होश उड़ गए । वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके अनुसार घटना को अंजाम देने वाली इनोवा कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें