Advertisment

Milkipur Election: मिल्कीपुर जनसभा में जमकर गरजे सीएम योगी, कहा माफिया और डकैतों को बड़े पद देती थी सपा

Uttar Pradesh (UP) Milkipur Vidhan Sabha By-Election; Yogi Adityanath VS Samajwadi Party Akhilesh Yadav उन्होंने कहा कि एक तरफ़ लाखों करोड़ों लोग महाकुंभ में आस्था की

author-image
Bansal news
cm yogi

Milkipur Bypoll: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ लाखों करोड़ों लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी के नेता दुष्प्रचार कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1882671608378413204

बता दें कि अयोध्या के मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, सीएम योगी जैसे ही जनता को संबोधित करते हुए मंच पर चढ़े वैसे ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे। सीएम ने अपने भाषण की शुरूआत महांकुभ से की और कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है। दो दिन पहले यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट और मैंने खुद महाकुंभ में स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया है।

सपा के शासनकाल में असुरक्षित थी प्रदेश की बेटियां

मुख्यमंत्री योगी आगे कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। प्रदेश की जनता चैन की नींद ले रही है व्यापारी सुरक्षित महसूस करते हैं। मगर एक दौर वो भी था जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब प्रदेश की बेटियां सड़क पर निकलने से कतराती थीं। आए दिन व्यापारियों के साथ लूट पाट होती थी।

माफियाओं को मिले बड़े-बड़े पद

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में आम लोगों की सम्पति को भूमाफिया कब्जा करते थे। सपा के शासन में जो जितना बड़ा माफिया था, उसे उतना बड़ा पद देने का काम समाजवादी पार्टी करती थी पर इन सब चीजों से जब जनता त्रस्त हुई तो जनता ने बदलाव किया। अब माफियाओं को जहन्नुम भेजा जा रहा है। अयोध्या का विकास हो रहा है। अयोध्या के निवासी कहीं भी जाते है और अपना परिचय देते हैं तो उनका सम्मान किया जाता है।

Advertisment
राम की पैड़ी पर सड़ता जल

वहीं उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार ने कभी भी अयोध्या पर ध्यान नहीं दिया। अयोध्या में राम की पैड़ी पर जल सड़ता रहता था पर अब लाखों लोग आकर वहां पर डुबकी लगा रहे हैं। अयोध्या को पुराना गौरव प्राप्त हो रहा है।

पहले आठ जनवरी को होनी थी सभा

सीएम योगी की सभा को लेकर अयोध्या भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने जानकारी देकर कहा कि मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएम को सुनने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। वहीं उन्होंने आगे कहा इसी मैदान पर पहले 8 जनवरी को सभा होनी थी लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने से इसे निरस्त कर दिया गया था।

Lucknow news Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi milkipur by election milkipur ayodhya Milkipur Election;
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें