रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
हाइलाइट्स
- CM योगी ने गोरखपुर में आधुनिक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का किया लोकार्पण।
- 500 टन प्रतिदिन क्षमता वाला वेस्ट टू चारकोल प्लांट होगा तैयार।
- गोरखपुर को इंसेफलाइटिस और गंदगी से मिली मुक्ति।
CM Yogi Gorakhpur Visit: गोरखपुर के चरगांवा क्षेत्र में मंगलवार 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधुनिक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले लोग कूड़े को सड़कों और नालियों में फेंकते थे, जिससे गंदगी और बीमारियां फैलती थीं। लेकिन अब केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को नई दिशा मिली है।
“2014 से पहले देश एजेंडे में नहीं था”
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें केवल वोट बैंक की राजनीति करती थीं। न तो जनता एजेंडे में थी और न ही देश का विकास। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि “जहां परिवार ही देश हो, वहां विकास की उम्मीद बेइमानी है।”
स्वच्छता से बदली गोरखपुर की तस्वीर
सीएम योगी ने बताया कि कभी मच्छरों और इंसेफलाइटिस के लिए कुख्यात रहा गोरखपुर अब स्वच्छता, पर्यटन और विकास की मिसाल बन गया है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है और शहर में हर घर से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है।
गार्बेज से होगा चारकोल का निर्माण
उन्होंने बताया कि सुथनी में 500 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला ‘वेस्ट टू चारकोल’ प्लांट बन रहा है, जिससे न केवल गोरखपुर बल्कि आसपास की नगर पंचायतों का कचरा भी निस्तारित होगा।
जलभराव से राहत के लिए बड़ा प्रोजेक्ट
सीएम ने जलभराव की समस्या पर भी बात की और बताया कि गौड़धोइया नाले का निर्माण तेजी से चल रहा है। जिनके मकान इस परियोजना में आए हैं, उन्होंने सराहनीय सहयोग किया है। इसके बन जाने के बाद शहर में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
नया गोरखपुर, नए उत्तर प्रदेश की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया गोरखपुर नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका है। पहले जहां बिजली सप्लाई हफ्तों में बाधित रहती थी, अब लगातार बिजली उपलब्ध है।
Aligarh News: कुत्ते को खाना खिला रहीं महिला PCS अधिकारी से छेड़छाड़, पति से की मारपीट और लूटपाट, घटना CCTV में कैद!
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अत्यंत निंदनीय घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला पीसीएस अधिकारी को मारपीट और छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें