हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने जातीय जनगणना को बताया अभूतपूर्व निर्णय।
- वंचित वर्गों के लिए ऐतिहासिक कदम, जातीय जनगणना स्वागत योग्य।
- सामाजिक न्याय की दिशा में BJP का महत्वपूर्ण निर्णय: सीएम योगी।
Caste Consensus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जातीय जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किए जाने के फैसले को अभूतपूर्व और स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने इस फैसले को 140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में CCPA द्वारा जाति जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है।
वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को सही पहचान और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि यह निर्णय वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को सही पहचान दिलाने और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय और डेटा-आधारित सुशासन की दिशा में भाजपा सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय है।
योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय को लागू करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस निर्णय के साथ अब इन वर्गों को अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का बेहतर आंकलन करने और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री का मानना है कि यह भारत के वंचित और उपेक्षित समुदायों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा, जो देश में समाज के हर वर्ग की प्रगति को सुनिश्चित करेगा।
Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड के तीनों दोषी नैनी जेल से होंगे शिफ्ट, यहां भेजने की तैयारी…
प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में सजा काट रहे तीन दोषियों को नैनी सेंट्रल जेल से राज्य की अन्य जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। यह कदम पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और विधायक पूजा पाल की सुरक्षा की मांग पर उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें