Advertisment

काशी के केदारखंड में राम भक्ति का नया अध्याय: 8000 वर्ग फुट में बनेगा अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर, योगी रखेंगे आधारशिला

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Varanasi Visit Update; काशी में अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। काशी के केदारखंड में स्थित श्री राम मंदिर के पुनरुद्धार का शिलापूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे।

author-image
Bansal news
UP CM Yogi Adityanath Varanasi Visit Kashi Vishwanath Ram Mandir

हाइलाइट्स 

  • काशी मे बनेगा अयोध्या जैसा राम मंदिर।
  • 8000 वर्ग फिट में बनेगा भव्य मंदिर।
  • 1669 में औरंगजेब ने ध्वस्त किया था।
Advertisment

Yogi Adityanath Varanasi Visit: काशी में अयोध्या जैसा भव्य और अद्भुत मंदिर बनने जा रहा है। श्री राम मंदिर काशी के केदारखंड में बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को काशी के केदारखंड में स्थित श्री राम मंदिर के पुनरुद्धार के लिए शिलापूजन करेंगे। श्री राम मंदिर का 650 वर्ष का इतिहास है।

खोजवा में स्थित श्री राम मंदिर को 1669 में औरंगजेब ने ध्वस्त कराया था। जिसके बाद 1700 के आस-पास इस मंदिर का पुनरुद्धार कराया गया था।

श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

काशी के केदारखण्ड में स्थित श्रीराम मंदिर अपने साथ 650 वर्ष का इतिहास समेटे हुए है। जिसके आधुनिक स्वरूप में निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को भूमि पूजन करेंगे। 8 हजार वर्ग फिट में बनने वाले भव्य और दिव्य मंदिर का भूमि पूजन चैत्र नवरात्र की षष्ठी तिथि को CM योगी के हाथों होना है।

Advertisment

काशी के श्रीराम मंदिर का इतिहास

काशी के केदारखंड में स्थित श्रीराम मंदिर का निर्माण जगद्गुरु रामानन्दाचार्य के शिष्य अनंतानन्दाचार्य ने वर्ष 1398 में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया था। तुलसीदास, श्रीराम मन्दिर में 5 वर्षों तक रहे थे। जहां उन्होंने दुर्लभ पांडुलिपियां लिखी जो आज भी मन्दिर परिसर में मौजूद है। श्री राम मंदिर को 1669 में औरंगजेब ने इसे ध्वस्त कराया था जिसे करीब 1700 के आस-पास पुनरुद्धार कराया गया था।

काशी के भव्य राम मंदिर का बनावट

काशी के केदार खंड में बनने वाला ये मंदिर 8000 स्क्वायर फीट में बनेगा। ये मंदिर पंचायतन मंदिर होगा जिसमें राम दरबार, राधाकृष्ण, भगवान शंकर, मां दुर्गा और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित होंगी। इसके साथ ही रामानंदाचार्य की प्रतिमा, अनंतानन्दाचार्य और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा भी स्थापित होगी।

मंदिर का निर्माण 3 साल में पूरा होगा जिसमें जी+4 का स्वरूप में होना है। श्रीराम मंदिर में यज्ञ, वेद और भारतीय शास्त्रों पर अध्ययन व शोध होगा। इसके साथ ही साथ गंगा पार डोमरी में कन्या गुरुकुल के संचालन की भी योजना है।

Advertisment

मौसम में तेजी से बदलाव, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी, गर्मी को लेकर अलर्ट जारी  

UP Weather UpdateUP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। बुधवार को कई जिलों में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को तेज धूप से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन यानी बुधवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पढ़ने के लिए क्लि्क करें 

up cm yogi yogi adityanath varanasi visit Kashi Shri Ram Mandir CM Yogi Adityanath lay foundation stone Kedar Khand Shri Ram Mandir Anantanandacharya Kashi Ram Mandir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें