हाइलाइट्स
- यूपी में धार्मिक स्थलों के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बस।
- प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी के बीच इलेक्ट्रिक बस का संचालन।
- जल्द तैयार किए जाएंगे पांच चार्जिंग स्टेशन।
UP Electric Buses: उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक एसी बसों से तीर्थ यात्रा को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने जा रही है। इसके तहत वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और सोनभद्र जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ा जाएगा।
पांच चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने जानकारी दी कि प्रयागराज और अयोध्या रीजन से वाराणसी और सोनभद्र के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए पांच चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से चार वाराणसी कैंट डिपो के वर्कशॉप में और एक सोनभद्र में होगा। सभी चार्जिंग स्टेशन एक महीने के भीतर तैयार कर लिए जाएंगे।
आधे घंटे में फुल चार्ज
इलेक्ट्रिक बसें तकनीकी रूप से उन्नत होंगी। एक बस को केवल 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा और इसके बाद यह बस लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इन बसों में 28 सीटों की व्यवस्था होगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
महिलाओं की सुरक्षा और तकनीकी सुविधाएं
सरकार ने सुरक्षा और निगरानी के लिए भी पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम, और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैनिक बटन की सुविधा दी जाएगी।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस पहल से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। लोग पर्यावरण के अनुकूल तरीके से काशी, अयोध्या, प्रयागराज जैसे धार्मिक शहरों की यात्रा कर सकेंगे। साथ ही यह योजना प्रदूषण नियंत्रण में भी बड़ी भूमिका निभाएगी।
Waqf Bill: वक्फ संपत्तियों की लूट पर मोदी सरकार का एक्शन प्लान, गरीबों के लिए बनेगा अस्पताल, स्कूल और वृद्धाश्रम
भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को लेकर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने गोरखपुर में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग, अतिक्रमण और भ्रष्टाचार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें