हाइलाइट्स
- यूपी में 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बदले नाम
- ऐतिहासिक हस्तियों के नाम पर नई पहचान
- राज्यपाल ने नाम परिवर्तन को दी स्वीकृति
UP Five Engineering Colleges Name Changed: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदलकर उन्हें नई पहचान देने का फैसला लिया है। यह फैसला तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता, सम्मान और प्रेरणादायक व्यक्तियों को सम्मान देने के लिए लिया गया है। इसे राज्यपाल ने मंजूरी दी है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदले गए हैं, वे ये हैं:
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़
अब इसका नाम “भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़” होगा।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर
अब यह “सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर” के नाम से जाना जाएगा।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती
इसका नया नाम “भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती” रखा गया है।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा
अब इसे “मां पाटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा” के नाम से जाना जाएगा।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी
इस संस्थान का नाम अब “लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी” होगा।
प्राविधिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
यह आदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव विनोद कुमार ने जारी किया है, जिसकी कॉपी मुख्यमंत्री, प्राविधिक शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों को जानकारी के लिए भेजी गई है।
Immunity Booster Ice Cream: अब बच्चों को Ice Cream के लिए डराने की जरूरत नहीं, UP को मिली पहली इम्यूनिटी बूस्टर आइसक्रीम
ब बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कड़वी दवाइयां या काढ़ा पिलाने की जरूरत नहीं है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के वैज्ञानिकों ने देश की पहली इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक आइसक्रीम तैयार कर ली है। स्वाद और सेहत का अनोखा मेल बनकर आई यह आइसक्रीम बच्चों और बड़ों दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें