Advertisment

Meerut Integrated Development Plan: 15,000 करोड़ रुपए से मेरठ बनेगी स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटी, सीएम योगी ने दिए निर्देश!

Yogi Adityanath Meerut development: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा करते हुए 15 हजार करोड़ की 93 परियोजनाओं को गति देने के निर्देश दिए।

author-image
Bansal news
UP CM Yogi Adityanath Meerut Integrated development plan news zxc

रिपोर्ट- आलोक राय 

हाइलाइट्स

  • 15 हजार करोड़ की विकास परियोजनाएं
  • स्मार्ट और सस्टेनेबल मेरठ की दिशा में कदम
  • ज्वेलरी हब और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण
Advertisment

Yogi Adityanath Meerut development: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के समग्र विकास के लिए तैयार किए गए 'इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान' की गहन समीक्षा करते हुए योजनाओं को शीघ्र और गुणवत्ता के साथ लागू करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत 93 परियोजनाओं पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें से 6 पर कार्य शुरू भी हो चुका है।

मेरठ का होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ को उसकी ऐतिहासिक, औद्योगिक और शैक्षणिक विशेषताओं के अनुरूप खेल, शिक्षा, संस्कृति और व्यापार का प्रेरणादायक मॉडल बनाया जाएगा। उन्होंने नगर को स्मार्ट, स्वच्छ और सस्टेनेबल शहर के रूप में विकसित करने के लिए चरणबद्ध रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। इसके तहत शहर में वॉक-फ्रेंडली सिस्टम, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, निर्बाध आवागमन और पर्यावरणीय-सामाजिक जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, श्रीराम पर टिप्पणी मामले में कोर्ट 27 मई को सुनाएगी फैसला

Advertisment

स्मार्ट रोड और कनेक्टिविटी पर जोर 

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट रोड, इंटरसिटी लिंक और रिंग रोड जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि 52 किमी की वेस्टर्न रिंग रोड और वेदव्यासपुरी से लोहियानगर तक इनर रिंग रोड मेरठ की यातायात समस्या को काफी हद तक हल करेंगे। 'सीएम ग्रिड मेरठ' योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड में बदला जाएगा, जिनमें एलईडी लाइट, फुटपाथ, भूमिगत यूटिलिटी डक्ट जैसी सुविधाएं होंगी।

निगरानी और सफाई पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने शहर में डिजिटल होर्डिंग, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को सशक्त बनाने के निर्देश दिए ताकि अपराध और अव्यवस्था पर नियंत्रण रहे। साथ ही उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, नदियों के पुनर्जीवन, सीवर के लिए एसटीपी और ड्रेनेज के लिए प्राकृतिक प्रवाह व्यवस्था को अपनाने को कहा।

ज्वेलरी हब और सांस्कृतिक स्थलों का विकास

मेरठ में परंपरागत आभूषण उद्योग को संगठित कर ज्वेलरी हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए कारीगरों को आधुनिक उपकरण और साझा कार्यस्थल दिए जाएंगे। संजय वन, सूरजकुंड और विक्टोरिया पार्क जैसे स्थलों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें सांस्कृतिक और पर्यावरणीय केंद्रों में बदला जाएगा।

Advertisment

अतिक्रमण मुक्त और आधुनिक मेरठ का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण नगर को अतिक्रमण मुक्त कर आकर्षक स्वरूप में विकसित किया जाए और अनधिकृत निर्माण पर सख्ती से रोक लगाई जाए। सड़क निर्माण के साथ यूटिलिटी डक्ट भी तैयार हों ताकि भविष्य में बार-बार खुदाई से बचा जा सके।

योजनाओं में जनभागीदारी होगी अहम

मुख्यमंत्री ने 'हैकाथॉन 2.0' से मिले सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि विकास योजनाओं में जनभागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इंटीग्रेटेड डिविजनल ऑफिस की परियोजना को नगर की विरासत से जोड़ने की बात करते हुए स्थानीय स्थापत्य को उसकी फसाड में दर्शाने का सुझाव भी दिया।

Aligarh News: अलीगढ़ में ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, GRP ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

UP Aligarh GRP busted jewellery stealing gang 5 arrested updates

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अलीगढ़ जीआरपी ने ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई, जिसमें करीब ₹10.10 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News cm yogi adityanath meerut news Meerut Integrated Development Plan UP Development plan Meerut Smart City Smart City Concept UP Smart City UP INvest Invest in UP Meerut Development News Meerut 15000 crore project Meerut smart city project Yogi Adityanath Meerut development CM Grid Meerut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें