Advertisment

कानपुर में बड़ा हादसा टला: CM योगी का हेलिकॉप्टर 15-20 फीट ऊपर हवा में डगमगाया, पायलट की सूझबूझ से बची जान

CM Yogi Adityanath Kanpur helipad incident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर से लखनऊ लौटते वक्त अपने हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या का सामना कर बाल-बाल बच गए। पायलट की सूझबूझ से हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

author-image
Bansal news
UP CM Yogi Adityanath Kanpur helipad incident

हाइलाइट्स

  • CM योगी का हेलिकॉप्टर 15-20 फीट ऊपर हवा में डगमगाया।
  • पायलट की सूझबूझ से हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया।
  • पहले भी आ चुकी है सीएम योगी के विमान में तकनीकी खराबी।
Advertisment

Kanpur helipad incident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बाल-बाल बच गए, जब कानपुर से लखनऊ लौटते वक्त उनका हेलिकॉप्टर अचानक हवा में असंतुलित हो गया। घटना चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान में बने हेलीपैड पर हुई, जहां से मुख्यमंत्री सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/zjPPzCd5-Website-reel_20.mp4

जैसे ही हेलिकॉप्टर उड़ान भरने लगा, पायलट ने उसे 90 डिग्री घुमाया, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और हेलिकॉप्टर जरूरत से ज्यादा घूम गया। उस वक्त हेलिकॉप्टर जमीन से करीब 15-20 फीट की ऊंचाई पर था। यह दृश्य मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, STF ने पकड़े 12 लाख के साथ तीन आरोपी

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हालात को तुरंत भांपते हुए पायलट ने तेजी से निर्णय लिया और हेलिकॉप्टर की रफ्तार कम करते हुए उसे फिर से सुरक्षित हेलीपैड पर उतार दिया। कुछ देर रुकने के बाद हेलिकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी और मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए। पायलट की सूझबूझ और तत्परता ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।

सीएम योगी का कानपुर दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर के दौरे पर थे। उन्होंने घाटमपुर पावर प्लांट और मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, मेट्रो में सफर किया और अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की। दौरा पूरा करने के बाद वे करीब 4:35 बजे हेलिकॉप्टर में सवार हुए, तभी यह घटना घटी।

Advertisment

एक महीने में दूसरी तकनीकी खामी

गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च को भी सीएम योगी के विमान में तकनीकी खराबी आ चुकी है। उस समय आगरा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान को खेरिया एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। उसके बाद वैकल्पिक विमान से मुख्यमंत्री को लखनऊ भेजा गया था।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

अब एक महीने के भीतर दो बार तकनीकी गड़बड़ियां सामने आने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरे को देखते हुए हेलीपैड, विमान और उड़ान सुरक्षा की समीक्षा और भी जरूरी हो गई है।

Kanpur News: विवादों में घिरे KESCO अधिकारी विजय त्रिपाठी, आय से अधिक संपत्ति और 40 लाख के घोटाला का आरोप

Advertisment

UP Kanpur KESCO officer controversy NRI City property Vijay Tripathi

कानपुर के केस्को (Kanpur Electricity Supply Company Limited) मुख्यालय में कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात विजय त्रिपाठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज, आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय घोटाले जैसे गंभीर आरोपों की जांच तीन अलग-अलग मोर्चों पर शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई है। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें 

Yogi Adityanath helicopter incident Kanpur helipad incident UP Chief Minister helicopter news CM yogi Kanpur helicopter incident CM Yogi aviation safety Helicopter imbalance during takeoff Kanpur helicopter mishap Yogi Adityanath helicopter incident Yogi Adityanath helicopter incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें