हाइलाइट्स
- इस संघर्ष में भारत हर परिस्थिति में विजयी रहेगा
- 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया
- अफवाहों पर यकीन न करने और सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा
India-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में भारत हर परिस्थिति में विजयी रहेगा और हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े रहकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था… प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था और हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है… हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना है और उनका मनोबल… pic.twitter.com/3UebgM0EMs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
शुक्रवार को लखनऊ के हुसैनगंज चौराहा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर उनकी जयंती के अवसर पर प्रतिमा सौंदर्यीकरण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान की हालत देख रही है। ऐसे समय में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी, लेकिन हमें सतर्क रहना है और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम करना है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने और सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की। उन्होंने कहा, “भारत हर हाल में विजयी है और आगे भी विजयी रहेगा।”
प्रशासन ने कसी कमर, हर गतिविधि पर पैनी नजर
देश में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। छावनी क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- रेलवे स्टेशनों की निगरानी अब ड्रोन कैमरों से की जाएगी।
- ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है।
- एयरपोर्ट पर बुलेटप्रूफ गाड़ियों से गश्त की व्यवस्था की गई है।
- सेना का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह मुस्तैद है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
UP Weather Update: यूपी में बढ़ी गर्मी की मार, तापमान 40 के पार, IMD ने जताई और गर्मी बढ़ने की संभावना
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मई की शुरुआत में हुई हल्की वर्षा ने कुछ दिनों तक गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन अब मौसम साफ होते ही सूरज ने अपनी तपिश तेज कर दी है। दिन की धूप चुभन देने लगी है और रातें भी अब राहत देने के बजाय बेचैन कर रही हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें