Advertisment

Yogi Adityanath: हरदोई में बोले सीएम योगी, वक्फ बिल से रुकेगी जमीन की लूट, बंगाल पर कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Hardoi Visit Update; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे और जमीन की

author-image
anurag dubey
Yogi Adityanath: हरदोई में बोले सीएम योगी, वक्फ बिल से रुकेगी जमीन की लूट, बंगाल पर कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते
हाइलाइट्स 
  • अवैध कब्जे और जमीन की लूट को यह कानून रोकेगा
  • योगी का वक्फ बिल पर जोरदार समर्थन
  • बंगाल पर निशाना "लातों के भूत बातों से नहीं मानते"
Advertisment

Yogi Adityanath Hardoi Speech: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे और जमीन की लूट को यह कानून रोकेगा।" इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि "लातों के भूत बातों से नहीं मानते," जिसे राज्य में हिंसा के लिए एक संदर्भ माना जा रहा है।

योगी का वक्फ बिल पर जोरदार समर्थन

सीएम योगी ने कहा, "वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए यह कानून जरूरी है। जिससे अवैध कब्जाधारियों को हटाकर कानून का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि "पिछली सरकारों ने वक्फ जमीनों को लूटने दिया।"

बंगाल पर निशाना "लातों के भूत बातों से नहीं मानते"

योगी ने पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कुछ लोग बातों से नहीं समझते, उन्हें कड़ी कार्रवाई से रोका जाएगा। बंगाल में पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है। अगर कुछ लोग बांग्लादेश का समर्थन करते हैं तो उन्हें वहीं जाना चाहिए था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bagpat: न मृत्यु सर्टिफिकेट न वारिस SDM साहब ने कर दी करोड़ो रूपये की जमीन ट्रांसफर,पति को अपने कागजो में दिखाया अविवाहित

उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री हाथ पैर हाथ धरे बैठी हैं। यह बयान TMC और BJP के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग लातों के भूत हैं जो बातों से नहीं मानते उनके लिए उनके हिसाब से व्यवस्था करनी चाहिए।

UP SAMVIDA VACANCY 2025: संविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, योगी सरकार खुद करेगी भर्तियां, मिलेगा आरक्षण का लाभ

Advertisment

योगी सरकार की कोशिश है कि जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा कर्मियों की भर्ती होती है, उनकी नियुक्ति योग्यता व पात्रता के आधार पर हो, जो लोग काबिल और सक्षम है उन्हें उस आधार पर मौका दिया जाए। इसके साथ ही उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का भी लाभ दिया जाए।पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Waqf Bill UP CM Yogi Adityanath Hardoi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें