हाइलाइट्स
- सीएम योगी का गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य निरीक्षण।
- हरदोई से शुरू होगा निरीक्षण अभियान।
- गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी को पूर्वी हिस्से से जोड़ता है।
Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 27 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। वह हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर) जिलों में बन रहे इस महत्वाकांक्षी परियोजना के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेंगे।
हरदोई से शुरू होगा निरीक्षण अभियान
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10.35 बजे लखनऊ से शुरू होगा, जहां से वे हेलीकॉप्टर से बिलग्राम, हरदोई के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.05 से 11.25 बजे तक वे हरदोई के बिलग्राम में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।
शाहजहांपुर में दोपहर बाद निरीक्षण
इसके बाद दोपहर 12.05 बजे सीएम योगी शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद पहुंचेंगे, जहां वे निर्माण की प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करेंगे।
गढ़मुक्तेश्वर में दौरे का अंतिम चरण
निरीक्षण का अंतिम चरण दोपहर 1.35 बजे होगा जब मुख्यमंत्री हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित आलमनगर बांगर क्षेत्र पहुंचेंगे और वहां गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
दौरे का उद्देश्य और प्रशासनिक तैयारी
मुख्यमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य एक्सप्रेसवे के निर्माण में तेजी लाना, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और तय समयसीमा में परियोजना को पूरा कराना है। प्रशासनिक अधिकारी और संबंधित विभागों के इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक जानकारियों के साथ उपस्थित रहें।
यूपी की सबसे बड़ी परियोजनाओं में शामिल
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं में से एक है। जिसका उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी हिस्से को तेज रफ्तार सड़क मार्ग से जोड़ना है।
UP: पहलगाम हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, सीमा से सिनेमा हॉल तक सख्ती, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने राज्य भर के सभी कमिश्नरेट और जनपदों को सुरक्षा के व्यापक निर्देश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें