हाइलाइट्स
- योगी कैबिनेट की बैठक
- संगठनात्मक चुनावों को लेकर अहम चर्चा
- राज्यों के विकास के मुद्दों पर चर्चा
UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा, मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावों को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर शाम जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। इस परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जा सकते हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका लोकार्पण कराया जा सके।
गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। इस मुलाकात के बाद आज की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है, इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और आने वाले दिनों में यूपी सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
खबर पर अपडेट जारी है…