/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई-2.webp)
हाइलाइट्स
- 932 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
- बरेली नगर निगम और बीडीए ने शहर के चारों प्रवेश द्वारों को सजाया
- योगी आदित्यनाथ बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित करेंगे
Yogi Adityanath Bareilly Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंगलवार 1 अप्रैल) को बरेली पहुंचेंगे और रुहेलखंड की धरती से शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास का संदेश देंगे। सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर वे बरेली कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 932 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- 11:10 बजे: लखनऊ से राजकीय विमान द्वारा बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 11:30 बजे: हेलिकॉप्टर से बरेली कॉलेज मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
विकास कार्यों का लोकार्पण
अटल आवासीय विद्यालय, कैलाश मणि सेतु, बीडीए प्रशासनिक भवन, शहर के चारों प्रवेश द्वार, एसटीएफ फील्ड यूनिट भवन आदि। पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण, आरटीओ कार्यालय, बचपन डे-केयर सेंटर, मंदिर विकास कार्य। नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में स्थित इस स्कूल में मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। योगी आदित्यनाथ बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित करेंगे।
यह भी पढ़ें: BHU Junior Clerk Recruitment: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जूनियर क्लर्क के लिए निकली भर्ती, इस दिन तक करें अप्लाई
बरेली की तैयारियाँ
बरेली नगर निगम और बीडीए ने शहर के चारों प्रवेश द्वारों को सजाया है। विकास भवन में समीक्षा बैठक के लिए विशेष सजावट की गई है। बरेली कॉलेज मैदान में भी भव्य व्यवस्था की गई है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। बरेली में अटल आवासीय विद्यालय और नए कॉलेजों की स्थापना से शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिली है।
आमिर खान ने क्यों शेयर किया रवि किशन का ऑडिशन वीडियो? 34 साल बाद मिला आईफा, रवि किशन ने खोले कई राज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gorakhpur-MP-Ravi-Kishan-visit-Jounalist-Press-Club-750x472.webp)
रवि किशन आज 31 मार्च को गोरखपुर प्रेस क्लब पहुंचे। इस दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन का प्रेस क्लब में स्वागत किया गया। रवि किशन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से मिलने के लिए गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पहुंचे थे। इस दौरान भोजपुरी कलाकार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन से पत्रकारों ने सवाल किया गया जिसका जवाब रवि किशन ने बड़ी बेबाकी से दिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें