/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CazyeDhr-image-889x559-4.webp)
हाइलाइट्स
- राम मंदिर के लिए अगर सत्ता भी गवानी पड़ी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा
- विवाद खड़ा होता है तो होने दीजिए, लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने के आवश्यकता है
- सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 21 मार्च को अयोध्या के दौरे पर थे यहां उन्होंने सबसे पहले वहां स्थित राम मंदिर में राम लला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की राजनीति की हवा का रूख मोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी तीन पीढ़ियां श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थीं, मुझे कोई समस्या नहीं थी।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1902977146085315003
मगर जो प्रदेश की आबो हवा थी जो प्रशासनिक और शासनिक व्यवस्था थी उसमें नौकरशाही ने जकड़ रखा था। एक पूरा बड़ा वर्ग जो कहता रहता था कि अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री अयोध्या जाएगा तो विवाद खड़ा होना तय है। मगर हमने जब से प्रदेश की कमान संभाली है तब से हम ये कह रहे हैं। विवाद खड़ा होता है तो होने दीजिए, लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने के आवश्यकता है। फिर एक वर्ग ऐसा था जिसने कहा था कि आप जाएंगे फिर राम मंदिर की बात होगी। तो मैंने कहा कि कौन हम सत्ता के लिए आए हैं, राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें: Pilibhit Sarafa Vyapari: दिन दहाड़े लूट को दे रहे थे अंजाम, लुटेरों सहित चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार
सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे
इस दौरान सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी सीएम योगी के स्वागत के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि अभय सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है। 20 अप्रैल 2024 को आए फैसले में दो जजों की बेंच में से एक जज ने उन्हें दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी। सीएम योगी का यह दौरा अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करता है। ‘टाइमलेस अयोध्या’ साहित्य उत्सव के माध्यम से अयोध्या की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ मर्डर केस में नया खुलासा, सौतेली है मुस्कान की मां, आंखे खोल देगी बैंक खाते की सच्चाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/xBfLUzB2-image-889x559-3-750x472.webp)
Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी मुस्कान की मां कविता रस्तोगी, जो मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग कर रही थीं, अब खुद सवालों के घेरे में हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां हैं। साथ ही, सौरभ के परिजनों द्वारा मुस्कान के परिवार पर लगाए गए आर्थिक शोषण के आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें