Advertisment

CM Model School Firozabad: फिरोजाबाद में बनेगा 25 करोड़ की लागत से हाईटेक मॉडल स्कूल, जानें और क्या है खास

UP CM Model School Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल बनने जा रहा है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 25 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्कूल में प्री-प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित होंगी।

author-image
Shaurya Verma
UP CM Model School Firozabad will built in 25 crore C Yogi Adityanath hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • फिरोजाबाद में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल
  • स्कूल में होंगी 30 से अधिक आधुनिक कक्षाएं
  • 25 करोड़ की लागत से स्कूल का निर्माण शुरू
Advertisment

UP CM Model School Firozabad: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक और बड़ा कदम उठा रही है। इसी क्रम में फिरोजाबाद जिले के एका क्षेत्र के पुलखड़ीत गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की स्थापना की जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और इसके निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन के अनुसार, यह स्कूल मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 5 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसमें प्री-प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालय में 30 से अधिक कक्षाएं होंगी और 1000 से अधिक छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय

यह विद्यालय पूरी तरह से डिजिटल तकनीक और आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों से युक्त होगा। इसमें निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं होंगी:

Advertisment

डिजिटल क्लासरूम व मॉड्यूलर कंपोजिट लैब

ऑडिटोरियम हॉल और म्यूजियम रूम

एनसीसी रूम और रोबोटिक लर्निंग सेंटर

मल्टी-एक्टिविटी रूम और दिव्यांगजन के लिए सुलभ रैम्प

बॉल पेंटिंग्स, खेल मैदान और प्रार्थनास्थल

शिलान्यास व निर्माण

इस परियोजना का शिलान्यास प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 6 जुलाई को किया। अधिकारियों का कहना है कि स्कूल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है और अगले शैक्षणिक सत्र तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

Kawad Yatra 2025: जुलाई में इस दिन शुरू हो रही है पवित्र कांवड़ यात्रा! जानिए डेट, टाइम और रूट 

Kawad Yatra 2025 kawad patra start and end date route kawad yatra school holiday zxc

कांवड़ यात्रा (Kawad Yatra 2025) एक धार्मिक यात्रा है जो सावन के महीने में शुरू होती है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव द्वारा विष पीने के बाद देवताओं ने उन पर गंगाजल डालकर विष के प्रभाव को कम किया था जिसके बाद से कांवड़ यात्रा की परंपरा शुरू हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Firozabad news UP CM Model School Firozabad UP CM Model School Firozabad will built in 25 crore C Yogi Adityanath hindi news zxc 25 CRORE FIROZABAD GOVT SCHOOL TOURISM MINISTER JAIVEER SINGH CM MODEL SCHOOL FIROZABAD UP FIROZABAD FIRST CHIEF MINISTER MODEL COMPOSITE SCHOOL BUILT RS. 25 CRORES KNOW SPECIAL FACILITIES Mukhyamantri model composite school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें