हाइलाइट्स
- हर विधानसभा में सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल बनेगा
- प्री-प्राइमरी से 12वीं तक पढ़ाई एक ही परिसर में
- शिक्षा में सुधार के लिए 1200 करोड़ रुपये जारी
Chief Minister Composite School: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की घोषणा करते हुए कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल की स्थापना की जाएगी। ये विद्यालय प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक ही परिसर में उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रदेश के 43 सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल के शिलान्यास का जिक्र करते हुए बताया कि यह एक “शिक्षा का नया मॉडल” होगा। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय 10 से 15 एकड़ जमीन में फैले होंगे और इन पर 25 से 30 करोड़ रुपये तक की लागत आएगी।
सुविधाओं से लैस होंगे कंपोजिट विद्यालय
इन कंपोजिट स्कूल में बच्चों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें साइंस और मैथ्स लैब, कंप्यूटर लैब, कौशल विकास केंद्र, स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल शामिल हैं। स्कूलों को अटल आवासीय स्कूल की तर्ज पर एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि एक ही परिवार के सभी बच्चे एक ही कैंपस में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर माहौल और संसाधन मिल सकेंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन स्कूल में प्रशिक्षित और पर्याप्त शिक्षक तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बच्चों की यूनिफॉर्म, बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200 करोड़ रुपये जारी किए हैं और शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस धनराशि के सही उपयोग के लिए अभिभावकों को जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई में शिक्षक घर-घर जाकर 5 से 14 साल के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार के सकारात्मक परिणाम
सीएम योगी ने बताया कि 2017 से पहले राज्य के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की हालत जर्जर थी, लेकिन अब वहां शौचालय, पेयजल, खेल के मैदान, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे छात्र संख्या 800 से बढ़कर 1200 तक पहुंच गई है, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है।
उन्होंने ओएनजीसी द्वारा पांच विद्यालयों के निर्माण हेतु 150 करोड़ रुपये की सहायता के लिए आभार भी जताया।
UP News: चित्रकूट ARTO विवेक शुक्ला पर भ्रष्टाचार के आरोप, विधायक ने परिवहन मंत्री को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। आरोप है कि ARTO विवेक शुक्ला के संरक्षण में दलालों का नेटवर्क बेखौफ होकर काम कर रहा है। आम जनता को बिना दलाल के किसी भी काम के लिए कार्यालय में प्रवेश नहीं मिल रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें