Advertisment

UP New Circle Rate:मकान खरीदने वालों के लिए बड़ा झटका,बढ़े जमीनों के दाम,नए सर्किल रेट जारी,इस दिन से लागू होगीं नई दरें

Uttar Pradesh DM Circle Rates July 2025 Updates; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मकान खरीदना अब पहले से ज्यादा महंगा होने वाला है।

author-image
Shaurya Verma
UP Circle Rate 2025 Lucknow Property Price Hike Update zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में जमीन-मकान खरीदना होगा महंगा
  • नया सर्किल रेट 1 अगस्त से लागू होगा
  • व्यावसायिक क्षेत्रों में रेट 40% तक बढ़े
Advertisment

UP New Circle Rate: लखनऊ में जमीन, मकान और दुकान खरीदना अब पहले से ज्यादा महंगा होने वाला है। 10 साल के लंबे अंतराल के बाद जिला प्रशासन ने लखनऊ का नया डीएम सर्किल रेट जारी कर दिया है, जिसे 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा। यह बदलाव रियल एस्टेट सेक्टर में महत्वपूर्ण असर डालेगा।

15 से 40 फीसदी तक बढ़े रेट

प्रस्तावित दरों के अनुसार कृषि भूमि के सर्किल रेट में 15%, व्यावसायिक संपत्तियों पर 25% और बहुमंजिला इमारतों पर 20% तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, दुकान, गोदाम और कार्यालय जैसी संपत्तियों पर औसतन 20% वृद्धि की गई है। कुछ क्षेत्रों में जहां पहले सर्किल रेट कम थे, वहां इस बार 40% तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे मूल्य निर्धारण में अब समानता लाई गई है।

बिजनेस एक्टिविटी पर तय होंगे रेट

अगर किसी गैर-कृषि जमीन के पास दुकान या गोदाम जैसी व्यावसायिक गतिविधियां हैं, तो उस जमीन की कीमत में 20% की बढ़ोतरी होगी। अगर ऐसी जमीन बेची जा रही है, तो उसकी कीमत 50% ज्यादा मानी जाएगी। वहीं, खेती की जमीन पर लगे फलदार या बिना फल के पेड़ों की कीमत पहले जैसी ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisment

सुझाव और आपत्तियों की मांग

प्रशासन ने प्रस्तावित दरों पर जनता से सुझाव और आपत्तियां भी मांगी हैं। आम लोग 2 जुलाई से 17 जुलाई तक, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने सुझाव/आपत्तियां संबंधित उप निबंधक कार्यालयों या सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा दो ईमेल आईडी — [email protected] और [email protected] — पर भी ईमेल के जरिए आपत्ति भेजी जा सकती है। समाधान 27 जुलाई तक किया जाएगा।

डीएम विशाख जी ने क्या कहा?

डीएम विशाख जी ने बताया कि पिछले 10 सालों में लखनऊ में काफी विकास हुआ है। शहर की सड़कों और इलाकों में कई बदलाव हुए हैं। इसलिए सर्किल रेट में बदलाव जरूरी हो गया था। उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर उन्हें नए रेट को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वे समय रहते ईमेल या सीधे दफ्तर जाकर अपनी बात रखें।

Raja Bhaiya Wife Bhanvi SIngh: घंटों बेल बजाने के बाद भी नहीं खुला गेट.. तो राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने काटा बवाल! 

Advertisment

प्रतापगढ़, कुंडा से राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह मंगलवार 1 जुलाई की रात अपनी मां और बहन साध्वी सिंह से मिलने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंची थीं। भानवी सिंह के बार-बार बेल बजाने के बाद भी उनकी बहन ने घर का गेट नहीं खोला। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें 

UP New Circle Rate: lucknow new DM circle rate UP circle rate DM circle rates Lucknow Property Price agricultural land circle rate commercial properties circle rate multi storey building circle rate kya honge naye DM circle rate naye Dm circle rate kitne bhade lucknow ke circle rate kya hai UP mein circle rate kya hai kabse lagu hoga naya circle rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें