/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nn98gjWu-image-889x559-16.webp)
हाइलाइट्स
- विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज
- हांथी को मिला हाथ का साथ
- इतनी सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां
Up Chunav 2027: उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता की कोशिशों के बीच कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बसपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। पुनिया ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती से कई बार मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन यह मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, कांग्रेस अब भी बसपा के साथ समझौते के लिए तैयार है।
पुनिया ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी की 100 सीटों पर दावा करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इस गठबंधन में बसपा को शामिल करने के लिए प्रयास जारी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस बात का समर्थन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: UP Gorakhpur News: सड़क हादसे में जवान शहीद, 22 दिन की मासूम के सिर से उठा पिता का साया, गांव में शोक की लहर
दलित समाज को लेकर कांग्रेस की नई पहल
तनुज पुनिया ने यह भी स्वीकार किया कि कांग्रेस की कुछ कमियों के कारण दलित समाज पार्टी से दूर होता रहा है। इसके बावजूद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के सामाजिक न्याय के सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए जातीय जनगणना की मांग की है। इससे 'जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी' के सिद्धांत को लागू किया जा सकता है। कांग्रेस का लक्ष्य है कि जातीय जनगणना के माध्यम से दलित समाज को मिलने वाले लाभों की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाई जाए।
कांग्रेस में आंतरिक असंतोष
इस बीच, कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बहराइच के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवेंद्र प्रताप भाजपा नेताओं के करीबी हैं। कार्यकर्ताओं ने 'बहराइच बचाओ, आरएसएस भगाओ' के नारे लगाए और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की गाड़ी को रोक दिया। इसके अलावा, गोंडा के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, सीतापुर की जिलाध्यक्ष डॉ. ममता वर्मा और गोरखपुर के शहर अध्यक्ष के चयन को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।
भाजपा के खिलाफ मजबूत विपक्षी एकजुटता का संकेत
कांग्रेस की बसपा के साथ गठबंधन की कोशिशें उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ मजबूत विपक्षी एकजुटता का संकेत देती हैं। हालांकि, बसपा प्रमुख मायावती की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है। ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस, सपा और बसपा का गठबंधन यूपी की राजनीति में बड़ा बदलाव ला पाएगा।
IPS Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़े तबादले, 2 DCP और 2 ACP का ट्रांसफर, रवीना त्यागी को मिली नई जिम्मेदारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPS-Transfer-Lucknow-Police-Commissionerate-Raveena-Tyagi-Responsibility-750x504.webp)
उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें 2 डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) और 2 एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) शामिल हैं। इन तबादलों के तहत डीसीपी रवीना त्यागी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि महिला अपराध और ट्रैफिक से संबंधित अन्य अधिकारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें