Advertisment

UP News: चित्रकूट ARTO विवेक शुक्ला पर भ्रष्टाचार के आरोप, विधायक ने परिवहन मंत्री को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग

Chitrakoot ARTO Corruption: चित्रकूट के ARTO कार्यालय में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जहां बिना दलालों के आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा। विधायक अनिल प्रधान ने ARTO विवेक शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Bansal news
UP Chitrakoot ARTO Corruption news zxc

रिपोर्ट- पवन पाण्डेय

हाइलाइट्स

  • चित्रकूट ARTO कार्यालय में दलालों का खुला राज
  • विधायक ने ARTO विवेक शुक्ला पर कार्रवाई की मांग की
  • बिना दलाल के नहीं होता ARTO कार्यालय में कोई काम
Advertisment

Chitrakoot ARTO Corruption: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। आरोप है कि ARTO विवेक शुक्ला के संरक्षण में दलालों का नेटवर्क बेखौफ होकर काम कर रहा है। आम जनता को बिना दलाल के किसी भी काम के लिए कार्यालय में प्रवेश नहीं मिल रहा। यदि कोई सीधे काम करवाने की कोशिश करता है, तो उन्हें जबरन दलालों के जरिए आने को मजबूर किया जाता है।

कार्यालय में दलालों का जमावड़ा

ऑफिस परिसर के बाहर झोपड़ियों के नीचे दलालों की भीड़ स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जहां से ये फाइलें लेकर अंदर जाते हैं और काम करवाते हैं। आरोप है कि ARTO विवेक शुक्ला इन दलालों को खुला संरक्षण दे रहे हैं।

विधायक अनिल प्रधान ने उठाई आवाज

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने प्रदेश के परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव (परिवहन) को पत्र लिखकर ARTO विवेक शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कार्यालय में वर्षों से भ्रष्टाचार व्याप्त है और अधिकारी के संरक्षण में ही यह सब हो रहा है।

Advertisment

बिना दलाल के नहीं होता कोई काम

विधायक का कहना है कि कार्यालय में आम नागरिकों को सीधे सेवा नहीं दी जाती, बल्कि चिन्हित दलालों के माध्यम से काम कराने का दबाव डाला जाता है। इसके अलावा, वर्षों से कार्यालय में कोई प्रशासनिक ARTO की तैनाती नहीं की गई है और विवेक शुक्ला ही प्रवर्तन ARTO का चार्ज संभाल रहे हैं।

फील्ड में अवैध वसूली, कार्यालय से नदारद

विवेक शुक्ला कार्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठते। शिकायत है कि वे अधिकतर समय फील्ड में अवैध वसूली में व्यस्त रहते हैं और जरूरी दस्तखत कर फौरन चले जाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई प्राइवेट व्यक्तियों को कर्मचारी बनाकर दलाली और वसूली के कार्य में लगा रखा है।

ओवरलोडिंग और अवैध ट्रांसपोर्ट का खेल

जिले में ओवरलोडिंग का काला कारोबार भी तेज़ी से फल-फूल रहा है। आरोप है कि ट्रकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जाती है, जबकि बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक खुलेआम परिवहन कर रहे हैं। सिर्फ उन्हीं ट्रकों पर कार्रवाई की जाती है जिनकी एंट्री जमा नहीं होती, बाकी को शह दी जाती है।

Advertisment

हर दिन प्रयागराज और मिर्जापुर से आते-जाते हैं ARTO

बताया गया है कि ARTO विवेक शुक्ला का घर प्रयागराज और मिर्जापुर में है। वे प्रतिदिन वहीं से आकर अवैध वसूली कर शाम को लौट जाते हैं। लगातार हो रहे इस भ्रष्टाचार से आम नागरिक त्रस्त हो गए हैं।

जनता कर रही है कार्रवाई की मांग

स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि ARTO विवेक शुक्ला को तत्काल हटाया जाए और कार्यालय में ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती की जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके और परिवहन विभाग की छवि भी सुधरे।

Allahabad High Court: प्राथमिक स्कूलों में वेद-रामायण कार्यशाला को हाईकोर्ट की मंजूरी, याचिका की मंशा पर उठाए सवाल

Advertisment

UP Allahabad High Court Approves study vedas Ramayana in primary school zxc

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान रामायण और वेद पर आधारित कार्यशालाओं के आयोजन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस पहल को सही ठहराते हुए इसके खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News UP Corruption News Chitrakoot ARTO Corruption Corruption in Chitrakoot Chitrakoot Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें