हाइलाइट्स
- अंकुश मित्तल बने लखनऊ के नए अग्निशमन अधिकारी
- 24 मई को हुआ तबादला आदेश जारी
- लखनऊ में कार्यभार ग्रहण के निर्देश
UP CFO Transfer: उत्तर प्रदेश शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने शनिवार को अग्निशमन विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी किए। शासन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, वर्तमान में रामपुर जनपद में तैनात मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल का तबादला कर उन्हें लखनऊ जनपद में नई तैनाती दी गई है। साथ ही लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार को कौशांबी का CFO बनाया गया है।
महानिदेशक की संस्तुति पर हुआ तबादला
इस स्थानांतरण का निर्णय महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा, उत्तर प्रदेश की संस्तुति पर विचार करने के बाद लिया गया। शासन ने निर्देश दिए हैं कि मित्तल को लखनऊ में तत्काल कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए उन्हें प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
UP में 28 PPS अफसरों के ट्रांसफर: लखनऊ की डिप्टी कमिश्नर अंशु जैन को DSP के पद पर बागपत भेजा, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर पुलिस उपाधीक्षक (PPS) स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने सूची जारी कर कुल 28 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें