Advertisment

CBSE 2025 Results: यूपी के होनहारों ने मारी बाजी, जानें किस जिले का कौन छात्र रहा टॉपर

CBSE 2025 Results: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में छात्राओं ने फिर से बाजी मारी, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 85.82% रहा, वहीं लड़कों का 76.10%।

author-image
anurag dubey
CBSE 2025 Results: यूपी के होनहारों ने मारी बाजी, जानें किस जिले का कौन छात्र रहा टॉपर

हाइलाइट्स

  • छात्राओं ने फिर से बाजी मारी,
  • लड़कियों का पास प्रतिशत 85.82% रहा
  • लड़कों का 76.10% रहा
Advertisment

CBSE 2025 Results: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में छात्राओं ने फिर से बाजी मारी, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 85.82% रहा, वहीं लड़कों का 76.10%। पूरे राज्य में 80.10% परीक्षार्थी सफल हुए। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के 3653 स्कूलों से कुल 3,46,799 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,06,819 छात्र और 1,43,696 छात्राएं थीं।

जिलेवार टॉपर्स की सूची

[caption id="attachment_816261" align="alignnone" width="527"]सावी जैन सावी जैन[/caption]

  • सावी जैन, स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल
  •  499/500 अंकदेशभर में टॉपर

मेरठ

  • करण पिलानिया, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
  • 499/500 अंक, साथ ही JEE में भी टॉपर
  • तन्मय अग्रवाल, बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
  •  98.6% (493 अंक)
Advertisment

आगरा

  • श्रृष्टि गुप्ता, डीपीएस
  •  99.4%
  • विनायक अग्रवाल, 98.8%
  • वार्या मल्होत्रा, जीडी गोयनका स्कूल – 98.8%
  • प्रत्युष सिंह, डीपीएस – 98.6%

कानपुर

  • आशुतोष जालान, डीपीएस कल्याणपुर
  •  99.2%
  • मुद्रा शुक्ला, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर – 99.2%

मथुरा

  • तरुण, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर
  • 99.7%जिला टॉपर

 शाहजहांपुर

आयुषी मिश्रा, कर्नल एकेडमी

publive-image

99.4%, कला संकाय अंग्रेजी, इतिहास, कला – 100 में 100 अंक

 बुलंदशहर

  • रिद्धिमा सिंह, डीपीएस
  • 498/500 अंक, जिला टॉपर

सीबीएसई बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट को कई तरीकों से देख सकते हैं

  • ऑफिशियल वेबसाइट: छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • डिजिलॉकर: छात्र डिजिलॉकर एप या पोर्टल पर लॉग इन करके भी अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी डिटेल्स भरनी होंगी।
  • एसएमएस: छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मैसेज बॉक्स में "cbse10 <रोल नंबर>" या "cbse12 <रोल नंबर> (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)" लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। इन तरीकों से छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अपने प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisment

Agra Fire Accident: मकान में लगी भीषण आग, लपटों में फंसी  90 वर्षीय बुजुर्ग महिला, तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में भीषण आग लग गई। दूसरी मंजिल पर लगी आग ने तेजी से तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला दया गुप्ता फंस गईं। उन्हें बचाने पहुंचे उनके भांजे भी आग की लपटों में फंस गए। गनीमत रही कि पुलिस और दमकल टीम की तत्परता से तीनों की जान बचाई जा सकी। पढ़ने के लिए क्लिक करें

uttar pradesh news CBSE Result cbse result 2025 class 12 cbse 12th result 2025 cbse 2025 results UP CBSE Result 2025 ucknow-city-general cbse result date 2025 List of toppers of Uttar Pradesh Prayagraj CBSE Topper Lucknow CBSE Topper Kanpur CBSE Topper Meerut CBSE Topper
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें