Advertisment

CBSE Board Result 2025: कानपुर के होनहारों ने 12वीं में किया कमाल, आशुतोष-मुद्रा ने 99.2% के साथ बिना कोचिंग किया टॉप

CBSE 12th Board Result 2025: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में कानपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। बिना कोचिंग, सिर्फ सेल्फ स्टडी से टॉपर्स ने रचा सफलता का इतिहास।

author-image
Bansal news
UP cbse 12th board result kanpur toppers list zxc

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव 

हाइलाइट्स

  • आशुतोष और मुद्रा ने 99.2% के साथ बिना कोचिंग टॉप किया
  • अनन्या बाजपेई ने 98.8% अंक पाकर डॉक्टर बनने का सपना जताया
  • यशप्रीत ने 98% अंकों के साथ सेल्फ स्टडी से रचा सफलता का इतिहास
Advertisment

CBSE 12th Board Result 2025: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही कानपुर के छात्रों ने सफलता की नई मिसाल कायम कर दी। शहर के मेधावी छात्रों ने न केवल उच्च अंक प्राप्त किए, बल्कि बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी के बल पर यह मुकाम हासिल किया। इन छात्रों ने यह साबित कर दिया कि लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।

संयुक्त टॉपर आशुतोष जालान और मुद्रा शुक्ला – 99.2% अंक

डीपीएस कल्याणपुर के छात्रों आशुतोष जालान और मुद्रा शुक्ला ने 99.2% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से शहर में टॉप किया। आशुतोष ने बताया कि उन्होंने कोचिंग नहीं ली, बल्कि रोजाना सेल्फ स्टडी, सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस और टाइम शेड्यूल को मेंटेन करते हुए यह सफलता प्राप्त की।

वहीं मुद्रा शुक्ला, जिनके पिता एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं और मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, ने कहा, “मैं कक्षा 8 से ही IAS अधिकारी बनने का सपना देख रही हूं। मैंने अपनी पढ़ाई खुद की, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, लेकिन उस पर निर्भर नहीं रही।”

Advertisment

अनन्या बाजपेई – 98.8% के साथ दूसरे स्थान

सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की छात्रा अनन्या बाजपेई ने 98.8% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। बायोलॉजी और डांस में 100 अंक और केमिस्ट्री में 99 अंक हासिल करने वाली अनन्या ने कहा कि उनका सपना अपने पिता की तरह डॉक्टर बनने का है। ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट धारक अनन्या ने 3-4 घंटे की नियमित पढ़ाई और सैंपल पेपर्स के अभ्यास को अपनी सफलता का राज बताया।

यशप्रीत सिंह – 98% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर

98% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे यशप्रीत सिंह गुजराल ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी और 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी की। उनके केमिस्ट्री और मैथ्स में 99, जबकि आर्ट में 100 अंक आए। उन्होंने कहा, “नियमित अभ्यास और फोकस ही सफलता की कुंजी है।”

शहर में जश्न का माहौल

रिजल्ट घोषित होते ही स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इन होनहारों की सफलता ने यह संदेश दिया कि कोचिंग जरूरी नहीं, सही रणनीति, समय का सदुपयोग और आत्मविश्वास से कोई भी छात्र सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।

Advertisment

इलाहाबाद हाईकोर्ट: हज के लिए अंतरिम जमानत से इनकार, कहा- ‘हज यात्रा पूर्ण अधिकार नहीं, सजा काटने के बाद भी जा सकते हैं’

https://bansalnews.com/up-unnao-road-accident-dumper-truck-bhabhi-devar-child-zxc/

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को हज यात्रा पर जाने के लिए दी गई अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति अलोक माथुर की एकल पीठ ने कहा कि हज यात्रा... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

uttar pradesh news CBSE Result CBSE Result 2025 cbse 12th result 2025 cbse 2025 results UP CBSE Result 2025 List of toppers of Uttar Pradesh Prayagraj CBSE Topper Lucknow CBSE Topper Kanpur CBSE Topper Meerut CBSE Topper class 12 cbse result 2025 class 12 cbse result date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें