Advertisment

UP Cashless Medical Facility Teachers: यूपी में दिवाली से पहले शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, CM योगी का ऐलान

UP Cashless Medical Facility Teachers: उत्तर प्रदेश के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिवाली से पहले कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ पाने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सुविधा की घोषणा शिक्षक दिवस पर की थी।

author-image
Shaurya Verma
UP Cashless Medical Facility Teachers before diwali CM Yogi statement hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में शिक्षकों को दिवाली से पहले कैशलेस चिकित्सा लाभ
  • प्रति कर्मचारी सालाना 2480 रुपए का व्यय भार तय
  • शिक्षक संगठनों ने वार्षिक बीमा राशि 10 लाख की मांग की
Advertisment

UP Cashless Medical Facility Teachers:  उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस, 5 सितंबर 2025 को प्रदेश के सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा (Cashless Medical Facility for Teachers) देने की घोषणा की थी। इसके तहत शिक्षक और कर्मचारी अपने मेडिकल खर्च के लिए कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

प्रदेश में इस सुविधा को दिवाली से पहले लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। अब तक विभागों द्वारा बनाए गए प्रस्ताव के अनुसार, कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए प्रति कर्मचारी सालाना 2480 रुपए व्ययभार आएगा।

कैशलेस चिकित्सा सुविधा: प्रमुख बातें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर घोषणा की थी।

राज्य भर के लगभग 11 लाख से अधिक शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी इसके तहत लाभान्वित होंगे।

Advertisment

सभी विभागों को कर्मचारियों की संख्या और व्यय भार का आंकलन कर जल्द सूचना उपलब्ध कराना होगा।

शिक्षक संगठनों ने वार्षिक बीमा राशि 10 लाख रुपए तक बढ़ाने की मांग की है।

कैशलेस चिकित्सा सुविधा: व्यय भार का विवरण

श्रेणीप्रति कर्मचारी व्यय भार (सालाना)कुल लाभार्थी अनुमानित संख्याकुल व्यय भार (सालाना)
शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी₹248011,00,000+लगभग ₹27.28 करोड़
Advertisment

विभागों की तैयारी और क्रियान्वयन

उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर सभी विभागों से कर्मचारियों और उनके परिवारों की संख्या का आंकलन कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।

विभागों की ओर से अब तक कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है और सालाना 2480 रुपए के व्यय भार का आंकलन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि दिवाली से पहले शिक्षक और कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकें।

शिक्षक संगठनों की मांग

शिक्षक संगठनों ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानजनक चिकित्सा सुरक्षा की उम्मीद की जाती है। संगठनों का कहना है कि वार्षिक बीमा राशि 10 लाख रुपए तक बढ़ाई जाए, ताकि सभी गंभीर चिकित्सा खर्चों को भी कवर किया जा सके।

Advertisment

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ACP और इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, देखें लिस्ट 

lucknow-police-commissionerate-acp-inspector-transfers-2025 hindi news zxc

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और निरीक्षक / उपनिरीक्षक (Inspector / Sub-Inspector) के महत्वपूर्ण स्थानांतरण और तबादले किए गए। पुलिस प्रशासन ने यह कदम शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Cashless Medical Facility Teachers: UP Cashless Medical Scheme Teachers' Day Cashless Medical Facility UP Teachers' Cashless Medical Benefits CM Yogi Adityanath Medical Facility Teachers and Non-Teaching Staff Medical Benefits Uttar Pradesh Cashless Medical Facility Teachers UP Education Department Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें