/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-42.webp)
हाइलाइट्स
- शाम 5 बजे योगी कैबिनेट की बैठक
- निजी विश्वविद्यालयों और आरक्षण
- 3000 से अधिक पदों पर जल्द
UP Cabinet Meeting: आज शुक्रवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सबसे अहम प्रस्ताव नगर निकायों में नए पदों पर भर्ती की नीति से जुड़ा होगा।
नगर विकास विभाग (Urban Development Department) ने हाल ही में कैडर पुनर्गठन किया था। इसके बाद निकायों में केंद्रीयकृत सेवा के पदों की संख्या 3085 से बढ़कर करीब 6600 हो गई। लेकिन इन पदों पर भर्ती की नीति तय नहीं हो पाई थी। अब कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इससे निकायों में 3000 से अधिक पदों पर जल्द ही भर्ती का रास्ता साफ होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नेहल की री-एंट्री से मच गया बवाल, अमाल मलिक का होगा पर्दाफाश, जानिए क्या होगा आगे
छात्रवृत्ति और आरक्षण आयोग पर चर्चा
बैठक में वंचित वर्ग के छात्रों को राहत देने के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) पोर्टल को फिर से खोले जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके साथ ही पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में पिछड़े वर्ग के आरक्षण (Reservation) के लिए एक समर्पित आयोग बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने आएगा।
निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी
शुक्रवार की बैठक में संभल (Sambhal), झांसी (Jhansi) और फतेहपुर (Fatehpur) जिलों में निजी विश्वविद्यालयों (Private Universities) की स्थापना और संचालन से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। इससे इन जिलों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
अन्य विभागों के प्रस्ताव
इसके अलावा यूपीEDA (UPEIDA), औद्योगिक विकास (Industrial Development), नगर विकास (Urban Development) और ऊर्जा (Energy) समेत अन्य विभागों के करीब एक दर्जन प्रस्तावों को भी कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी मंत्री समूह की भी बैठक करेंगे।
Weekly Horoscope 2025: धनु को व्यापार में सफल में सफलता के योग, मकर को मिलेगा भाग्य का साथ, कुंभ-मीन साप्ताहिक राशिफल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Weekly-Horoscope-29-Sep-5-Oct-2025-Dhanu-Makar-Kumbh-Meen.webp)
सोमवार 29 सितंबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। हिन्दू धर्म ज्योतिष (Dharam Jyotish) में भविष्यफल जानने के कई तरीके होते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें