Advertisment

UP Cabinet Decision: UP कैबिनेट का फैसला, बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा वृद्धा पेंशन का लाभ, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

UP Cabinet Decision: बैठक की शुरूआत भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देने के साथ हुई। इसके बाद दिल्ली के लाल किले पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

author-image
anurag dubey
UPPCL New Electricity Model: लखनऊ-नोएडा समेत 5 शहरों में 15 नवंबर से लागू होगी नई बिजली व्यवस्था

up cabinate

UP Cabinet Decision: शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें सबसे बड़ा फैसला वृद्धा पेंशन को लेकर लिया गया, जिससे लाखों बुजुर्गों को राहत मिलेगी। बैठक की शुरूआत भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देने के साथ हुई। इसके बाद दिल्ली के लाल किले पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Advertisment

[caption id="attachment_930869" align="alignnone" width="1086"]up cabinate up cabinate[/caption]

वृद्धा पेंशन की प्रक्रिया अब बेहद आसान

सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन दिलाने की प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाने का फैसला लिया है। अब बुजुर्गों को लाइन में लगने या दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  1. समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) कॉल सेंटर के माध्यम से बुजुर्गों से फोन पर सहमति लेगा।
  2. कॉल सेंटर की सहायता से ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) भी भरवाया जाएगा।
  3. बुजुर्गों का फिंगरप्रिंट या फेस आईडी वेरिफिकेशन (Face ID Verification) ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  4. इसके बाद उन्हें पेंशन सूची में शामिल किया जाएगा।
  5. नए लाभार्थियों को हर महीने 1000 रुपये की सहायता मिलेगी। फ़िलहाल प्रदेश में 67.50 लाख बुजुर्ग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और जल्द यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
Advertisment


किसको मिलेगा लाभ

  • शहर में रहने वाले बुजुर्ग जिनकी वार्षिक आय ₹56,460 से कम है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की वार्षिक आय ₹46,080 से कम होनी चाहिए।

तैनाती और विभागीय फैसलों पर भी मंजूरी

  • अपर निजी सचिव के 156 पद अब निजी सचिव ग्रेड-I में अपग्रेड होंगे।
  • 446 पदों में विभागीय विभाजन को भी मंजूरी मिली।
Advertisment

ग्रेटर नोएडा–बलिया एक्सप्रेसवे परियोजना

  • 8 लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के जरिए किया जाएगा।

आबकारी विभाग का नया प्रस्ताव

  • एक्साइज विभाग ने एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (Extra Neutral Alcohol) पर विशेष परमिट शुल्क लगाने का प्रस्ताव भी पेश किया, जिसे स्वीकृति दी गई।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा योजना

  • किसानों के खेतों में सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए 2024-25 के लक्ष्य और 2025-26 के कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।
Advertisment

बुजुर्गों के लिए प्रक्रिया और आसान होगी

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद शहर में SDM और गांव में BDO सत्यापन करेंगे। फिर डीएम की समिति अनुमोदन देगी और समाज कल्याण अधिकारी लाभार्थी के खाते में राशि भेजेंगे। नई प्रणाली से फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा और पेंशन समय पर मिल सकेगी।

Delhi Blast Live Update: लाल किला ब्लास्ट के बाद हिरासत में कश्मीर के 600 लोग, लेडी आतंकी डॉ. शाहीन की सदस्यता रद्द

लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया है। इसमें UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम, और BNS की धाराओं के तहत गंभीर आरोप शामिल किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP CABINET OLD AGE PENSION UP CABINET MEETING DECISIONS GREATER NOIDA BALIA EXPRESSWAY यूपी कैबिनेट मीटिंग के फेसले UTTAR PRADESH LATEST NEWS UPDATES UP CABINET MEETING DECISIONS GREATER NOIDA TO BALLIA 8 LANE EXPRESSWAY OLD AGE PENSION"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें