Advertisment

उत्तर प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में 22 प्रस्ताव पास: धान की MSP 2 हजार 369 रुपये क्विंटल तय, जानें और क्या हुए फैसले

UP Cabinet Meeting Decisions: यूपी कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों को मंजूरी, उज्ज्वला योजना में दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर, टेक्सटाइल पार्क, धान और मोटे अनाज की खरीद नीति, नए निजी विश्वविद्यालय और एक्सप्रेसवे परियोजना समेत कई बड़े फैसले लिए गए।

author-image
Shashank Kumar
UP Cabinet Meeting 2025 Yogi Adityanath Export Policy sambhal commission report ancestral property registry fees hindi news zxc

UP Cabinet Meeting Decisions: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में 22 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इन फैसलों से प्रदेश के औद्योगिक विकास, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण योजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर..

उज्ज्वला योजना में दो मुफ्त सिलेंडर

बैठक में प्रमुख निर्णय के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। सरकार का कहना है कि इससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

औद्योगिक व टेक्सटाइल विकास को बढ़ावा

  • कैबिनेट ने संतकबीर टेक्सटाइल्स एवं अपेरल पार्क योजना को स्वीकृति दी, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

  • औद्योगिक विकास विभाग के अंतर्गत सेमीकंडक्टर प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

उच्च शिक्षा क्षेत्र में नए विश्वविद्यालय

निजी विश्वविद्यालयों से संबंधित कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई:

  • ठाकुर युवराज सिंह विश्वविद्यालय, फतेहपुर

  • गांधी विश्वविद्यालय, झांसी

  • राधागोविन्द विश्वविद्यालय, चंदौसी

Advertisment

इन संस्थानों को संचालन व आशय पत्र निर्गत करने की मंजूरी दी गई।

कृषि खरीद नीतियां

धान और मोटे अनाज की खरीद नीति भी तय की गई:

  • धान (कॉमन): ₹2369/क्विंटल

  • धान (ग्रेड A): ₹2389/क्विंटल

  • खरीद लक्ष्य: 60 लाख मीट्रिक टन

  • मक्का: ₹2400/क्विंटल, बाजरा: ₹2775/क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड): ₹3699/क्विंटल, ज्वार (मालडंडी): ₹3749/क्विंटल

बुनियादी ढांचे के फैसले

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस वे तक 90 किमी का ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस वे (वाया फरूखाबाद) बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।

  • मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत रामपुर, अयोध्या, लखनऊ और बागपत विकास प्राधिकरण को धनराशि स्वीकृत की गई।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले..

  • ठाकुर युवराज सिंह विवि,फतेहपुर को आशय पत्र निर्गत हेतु मंजूरी
  • गांधी विवि झांसी को आशय पत्र निर्गत हेतु मंजूरी
  • राधागोविन्द विवि,चंदौसी को संचालन अधिकार प्रस्ताव हेतु स्वीकृति
  • उत्तरप्रदेश जिला खनिज फाऊंडेशन न्यास तृतीय संशोधन नियमावली 2025 को कैबिनेट को स्वीकृति
  • खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान क्रय नीति निर्धारण को स्वीकृति,1 अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक पश्चिमी उत्तरप्रदेश में,15 अक्टूबर से 28 फरवरी 2026 तक पूर्वी उत्तरप्रदेश में धान क्रय किया जाएगा,इस वर्ष कॉमन धान का क्रय ₹2369/क्विंटल मूल्य निर्धारित,ग्रेड ए धान के लिए ₹2389/क्विंटल मूल्य निर्धारित,60 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य
  • सुप्रीमकोर्ट में दायर मृतक आश्रित सम्बंध में अपील 'प्रेमलता बनाम उत्तरप्रदेश सरकार' के आधार पर,मृतक आश्रित योजनांतर्गत जो व्यक्ति जिस कैडर अंतर्गत मृत होगा उसके आश्रित को उसी कैडर अंतर्गत नौकरी प्राप्त कर सकेगा,उदाहरण समूह ग के आश्रित को उसी श्रेणी में,समूह घ के आश्रित को उसी श्रेणी में नौकरी प्राप्त कर सकेगा,इस सम्बंध में प्रस्ताव को स्वीकृति
  • वर्ष 2024 में विभिन्न कारणों से जिन बच्चों की छात्रवृत्ति रह गई थी(अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग) उनके हेतु छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु पोर्टल खोलने व बजट व्यवस्था किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति, इस हेतु ₹647.38 करोड़ की व्यवस्था की गई है
  • रोजगार हेतु संतकबीर टेक्सटाइल्स एवं अपेरल पार्क योजना को स्वीकृति
Advertisment

ये भी पढ़ें:  UP Cabinet Meeting: शाम 5 बजे योगी कैबिनेट की बैठक, नगर निकायों में 3000 पदों पर भर्ती के तय होंगे नियम

up Cabinet Meeting 2025 Yogi Adityanath Cabinet Decisions Ujjwala Yojana Free Cylinder UP Textile Park Paddy Procurement Policy UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें