UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे इस महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उस्ताह देखने को मिल रहा है। इस महाकुंभ में 13 जनवरी से सोमवार 20 जनवरी की देर रात तक करीब 9 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। इसी कड़ी में बुधवार (22 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी मिलने वाली है। सीएम योगी का पूरा मंत्रिमंडल एक साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी लगाएगा। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। बता दें कि यह बैठक कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है।
इस लिए बदली बैठक की जगह
अमूमन अगर देखा जाए तो कैबिनेट की सचिवालय और मंत्रालय में होती है,और यह सचिवालय राजधानी लखनऊ में स्थित है। इससे पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। इसकी बड़ी वजह यह है कि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी। बता दें कि 7 जिले प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, और भदोही को धार्मिक क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल हिंसा की जांच करने पहुंची न्यायिक टीम, शाही जामा मस्जिद और उसके आसपास का किया दौरा
2019 में भी सीएम ने किया था स्नान
बताते चलें कि इससे पहले भी यूपी सीएम योगी ने साल 2019 के कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचे महांकुभ
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचे। उन्होंने ने भी यहां आस्था की डुबकी लगाई है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वाकई में “यहां की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं, सभी सुविधाएं हैं…मैं कई शिविरों में गया। मैं बहुत खुश हूं। योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार की व्यवस्थाएं वाकई अच्छी हैं, मैं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।
#WATCH | Prayagraj, UP: Former President Ram Nath Kovind arrives at the #MahaKumbh2025
He says, " The arrangements done here are really good, all facilities are there…I went to several camps. I'm very happy. Yogi Adityanath and UP govt's arrangements are really good, I thank… pic.twitter.com/q4oh23kEoR
— ANI (@ANI) January 21, 2025