Advertisment

UP Cabinet Decisions: CM योगी कैबिनेट की बैठक में 13 फैसलों पर लगी मुहर, सरकार ने PRD जवानों का बढ़ाया भत्ता

UP Cabinet Decisions:  मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में 15 फैसलों पर मुहर लगी है। योगी सरकार ने PRD जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है।

author-image
anurag dubey
UP Cabinet Decisions: CM योगी कैबिनेट की बैठक में 13 फैसलों पर लगी मुहर, सरकार ने PRD जवानों का बढ़ाया भत्ता
हाइलाइट्स 
  • इस कैबिनेट बैठक में 15 फैसलों पर मुहर लगी है
  • योगी सरकार ने PRD जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है
  • हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी गई है
Advertisment

UP Cabinet Decisions:  मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में 15 मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें से 13 फैसलों पर मुहर लगी है। योगी सरकार ने PRD जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। इसके साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश आवास विभाग के यूपी हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन का प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को लेकर फैसला हुआ है।

publive-image

यूपी कैबिनेट में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • नगरीय उपयोग प्रभार का निर्धारण, एवं संग्रहण
  • उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास संशोधन नियमावली-2023 के तहत नियमावली-2025 जारी किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
  • उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में
  • प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।
  • कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005, 2014 और उप्र टाउनशिप नीति-2023 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं और विकास प्राधिकरणों द्वारा स्वीकृत अथवा संचालित
  • आवासीय परियोजनाओं में गृह कर, जल कर इत्यादि के संबंध में फैसले हुए हैं।
  • अयोध्या में मंदबुद्धि छात्रों के लिए 4000 वर्ग मीटर जमीन ब्रम्हकुंड अयोध्या में नजूल गाटा-संख्या-695 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में फैसले हुए।
  • अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांस्फर करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।
  • परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव किए जाने के संबंध में- नई अधिसूचना जारी की जाएगी।
  •  प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।
  • हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी गई है।
  • वित्त विभाग- सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी
  • यमुना एक्सप्रेस वे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के क्रॉसिंग के पास NHAI द्वारा इंटर चेंज के निर्माण को मंजूरी

ED Raids Ex-BSP MLA: विनय शंकर तिवारी के घर पर 6 घंटे से ज्यादा चली ED की रेड, ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया

Advertisment

पूर्व बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास पर पड़ी ईडी के रेड पड़ी है,सुबह सोमवार की सुबह 6 बजे ईडी की टीम गोरखपुर के धर्मशाला स्थित उनके आवास पर पहुंची और लगभग 12.30 बजे टीम कुछ हम दस्तावेज लेकर उनके आवास से रवाना हो गई है। करोड़ों रुपए के बैंक फ्राड के मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP cabinet expansion up cabinet decision today in hindi up cabinet up cabinet meeting today in hindi up cabinet minister list 2025 in hindi up cabinet decision official website up cabinet meeting news today up cabinet meeting today live meeting decision today up cabinet baithak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें