/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Cabinet-Decisions-.webp)
हाइलाइट्स
- JPNIC का संचालन LDA को
- बुंदेलखंड में बनेगा BIDA
- औद्योगिक एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को मंजूरी
UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के ऑल राउंड विकास के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें शहरी, औद्योगिक, अवसंरचनात्मक और रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं।
JPNIC का संचालन LDA को
कैबिनेट बैठक में जनपद पंचायत नगर सूचना केंद्र (जेपीएनआईसी), लखनऊ के संचालन की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपने का निर्णय लिया गया है। अब एलडीए इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर संचालित करेगा, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा।
बुंदेलखंड में बनेगा नया इंडस्ट्रियल टाउनशिप
प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए बड़ा कदम उठाते हुए ‘बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA)’ के गठन को मंजूरी दे दी है। यह प्राधिकरण नोएडा की तर्ज पर एक नया इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करेगा। इस पहल से क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और निवेश के नए अवसर सृजित होंगे।
औद्योगिक एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को मंजूरी
बैठक में औद्योगिक एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को भी मंजूरी दी गई। इस नीति के तहत महिलाओं पर औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने का प्रतिबंध हटा लिया गया है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें अधिक रोजगार अवसर प्राप्त होंगे।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक रोड
प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 50 किलोमीटर लंबे नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के अनुसार, 4776 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के बीच आवागमन और व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।
Hapur Road Accident: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से चार बच्चों समेत पांच की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Hapur-Road-Accident-4-children-1-adult-died-in-fatal-canter-bike-crash-zxc--750x472.webp)
हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-334 पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार चार मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें