/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yogi-cabinet-women-zameen-stamp-duty-chhoot-up.webp)
रिपोर्ट - आलोक राय
UP Cabinet Decisions 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत अब महिलाओं के नाम पर प्रदेश में कहीं भी जमीन खरीदने पर 1% स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0001-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0002-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0003-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0005-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0006-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0007-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0008-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0010-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DocScanner-22-Jul-2025-1-15 pm_page-0011-212x300.webp)
महिलाओं को मिलेगा सीधा आर्थिक लाभ
सरकार के इस फैसले से प्रदेश की महिलाएं अब गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में जमीन की रजिस्ट्री कराते समय स्टांप शुल्क में बचत कर सकेंगी। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी महिला के नाम पर 10 लाख रुपये की संपत्ति रजिस्टर्ड की जाती है, तो वह पहले जहां 7% स्टांप शुल्क देती थीं, अब केवल 6% देना होगा। इस प्रकार उन्हें सीधे तौर पर 10,000 रुपये तक की राहत मिल सकती है।
राज्य में 121 टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे
शिक्षा विभाग ने टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) के सहयोग से राज्य की सभी 121 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं का उच्चीकरण करने और टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर (Technology Excellence Centers) स्थापित करने की योजना पर मुहर लगा दी है।
पहले चरण में 6935.86 करोड़ की लागत, 45 संस्थान होंगे अपग्रेड
इस महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में 45 पॉलिटेक्निक संस्थानों का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिस पर कुल 6935.86 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इस चरण में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और IoT आधारित मॉड्यूल्स विकसित किए जाएंगे।
दूसरे चरण में 858 करोड़ रुपये होंगे खर्च
दूसरे चरण में 858 करोड़ रुपये की लागत से शेष राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नोएडा में लगेगा 700 करोड़ का ड्रोन और इंजन निर्माण प्लांट
पराग डेयरी, नोएडा के 4.62 हेक्टेयर भूखंड को 101 करोड़ रुपये में एक निजी कंपनी को बेचा जाएगा। यह कंपनी भारतीय शस्त्र बलों और पुलिस बलों के लिए UAD इंजन और ड्रोन का निर्माण करेगी। करीब 700 करोड़ की लागत से लगने वाले इस अत्याधुनिक प्लांट की स्थापना में लगभग दो साल का समय लगेगा।
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को मिलेगा नया विस्तार
योगी सरकार ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को 6 लेन का बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 15.172 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 548 दिनों में पूरा किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें