Advertisment

UP Election 2021: बसपा ने चुनाव के लिए कसी कमर, इन प्रत्याशियों की घोषणा, जानें कौन कहां से भरेगा हुंकार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती UP By Election 2021 ने शुक्रवार को कहा कि बसपा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘बाहुबली’.....

author-image
Bansal News
UP Election 2021: बसपा ने चुनाव के लिए कसी कमर, इन प्रत्याशियों की घोषणा, जानें कौन कहां से भरेगा हुंकार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती UP Election 2021 ने शुक्रवार को कहा कि बसपा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘बाहुबली’ अथवा माफिया आदि को उम्मीदवार नहीं बनाने के प्रयास करेगी और इसी के साथ उन्होंने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मऊ से दोबारा पार्टी का टिकट नहीं देने की घोषणा की। मायावती ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर मऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Advertisment

अंसारी बांदा जेल में बंद है और उसके खिलाई कई आपराधिक मामले लंबित हैं। बसपा प्रमुख ने UP Election 2021 यह घोषणा मुख्तार के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कुछ दिन बाद की है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, '' बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व UP Election 2021 माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है।''

Advertisment

उन्होंने कहा, ''जनता की कसौटी व उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत UP Election 2021 लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।''

मायावती ने कहा, ‘‘बसपा का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ राज्य की तस्वीर बदलने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी।’’ मुख्तार के UP Election 2021 दूसरे भाई अफजल अंसारी गाजीपुर सीट से बसपा सांसद हैं और उन्होंने भाजपा के मनोज सिन्हा को चुनाव में हराया था।

Advertisment
Bansal News bansal bjp akhilesh yadav mayawati UP Election UP POLICE Samajwadi Party CM Yogi BSP UP mayawati politics Mukhtar Ansari Case UP Election 2021 प्रत्याशियों की घोषणा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें