
हाइलाइट्स
- वाराणसी मेंं बड़ा बुल्डोजर एक्शन
- मार्कंडेय महादेव मंदिर मार्ग पर ढहाए गए घर
- लोगों ने कहा कोई मुआवजा नहीं दिया
Bulldozer Action In Varanasi: उत्तर प्रदेश के वारणसी और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे बड़ा बुल्डोजर एक्शन हुआ। जानकारी के मुताबिक, मार्कंडेय महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ है। जिसके चलते प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई मकान गिरा दिए।
इसको लेकर स्थानीय लोगों में जमकर गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मकानों को गिराने से पहले प्रशासन ने उचित मुआवजा नहीं दिया। उनका ये भी कहना है कि गांधी आश्रम से प्राथमिक विद्यालय तक के मकान मालिकों को मुआवजा दिया गया। मगर प्राथमिक विद्यालय से मंदिर तक के रहवासियों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है। ये कार्रवाई कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग पर हुई है।

अधिकारी बोले- सबको मिलेगा मुआवजा
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के.के. सिंह ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य शासन की प्राथमिकता वाली परियोजना है और इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था, उनकी संपत्ति नियमानुसार अधिग्रहित की जा रही है और जिन लोगों के मुआवजे की प्रक्रिया लंबित है, उसे राजस्व विभाग के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। सिंह ने कहा, "किसी को भी वैध अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Employee Bonus: CM योगी का 14 लाख राज्य कर्मचारी को दिवाली बोनस, सभी को 7 हजार रुपए का फायदा

वैध अभिलेख होने पर भी नहीं मिला मुआवजा'
प्रभावित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनके पास सभी वैध अभिलेख होने के बावजूद उन्हें मुआवजे से वंचित रखा गया है। महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से समय मांगा था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और अचानक उनके मकान को गिरा दिया गया। इस कार्रवाई से कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ और वे अपने घरों से सामान तक नहीं निकाल पाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
UP Potato Seed Subsidy: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, आलू बीज पर किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uttar-pradesh-potato-seed-subsidy-800-per-quintal-discount-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है। राज्य सरकार ने आलू बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट देने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के लाखों आलू किसानों को लाभ मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें