Advertisment

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में भीषण हादसा,ट्रक और कैंटर  की जबरदस्त टक्कर, महिला समेत तीन की मौत, 31 लोग घायल

Uttar Pradesh (UP) Bulandshahr Truck Road Accident; उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक और कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई है

author-image
anurag dubey
Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में भीषण हादसा,ट्रक और कैंटर  की जबरदस्त टक्कर, महिला समेत तीन की मौत, 31 लोग घायल

हाइलाइट्स

  • घायलों को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर
  • महिला समेत तीन की मौत हो गई है और 31 लोग घायल
  • ट्रक और कैंटर  की जबरदस्त टक्कर हो गई
Advertisment

Bulandshahr Road Accident:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक और कैंटर  की जबरदस्त टक्कर हो गई है जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद मार्ग पर रोड इंटर कॉलेज के पास हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है किदुर्घटना का कारण कैंटर चालक को नींद आने के कारण हुआ है। तीन मृतकों में शाहजहांपुर के निवासी शामिल हैं।

किसान इंटर कॉलेज के पास भीषण सड़क दुर्घटना

शुक्रवार तड़के लगभग 3:30 बजे, जहांगीराबाद मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज रोड के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक कैंटर ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

मृतकों की पहचान

  • रवि पुत्र उमेश, उम्र 25 वर्ष, निवासी मीयापुर सिंधोली, शाहजहांपुर
  • शिवदेई पत्नी लल्लू
  • कैंटर चालक (अज्ञात)

घायलों की सूची

  1. राजू पुत्र आशीष, उम्र 25 वर्ष, निवासी हुजकीपुर, हरदोई
  2. सविता पुत्री प्रिंस, उम्र 10 वर्ष
  3. आशीष पुत्र प्रिंस, उम्र 24 वर्ष
  4. नीलम पत्नी आशीष, उम्र 23 वर्ष
  5. सतीश पुत्र बेगनाथ, उम्र 50 वर्ष, निवासी सुर्जीपुर
  6. तारा पत्नी सोनू, उम्र 20 वर्ष
  7. सोनू पुत्र सतीश, उम्र 29 वर्ष
  8. ललित पुत्र रामचरन
  9. छविनाथ, उम्र 53 वर्ष, निवासी गोकुल बेडा
  10. छोटी पत्नी छविनाथ, उम्र 30 वर्ष
  11. मोहनी पुत्री छविनाथ, उम्र 15 वर्ष
  12. रोहनी पुत्री छविनाथ, उम्र 10 वर्ष
  13. रामचंद्र पुत्र डोरीका, उम्र 40 वर्ष, निवासी छुजकीपुर
  14. मंजू पत्नी रामचंद्र, उम्र 44 वर्ष
  15. ललित पुत्र रामचरन
  16. शिवांश पुत्र रमाकांत, उम्र 7 वर्ष, निवासी पापईपुर्वा
  17. रमाकांत, उम्र 32 वर्ष
  18. नीटू पत्नी रमाकांत, उम्र 35 वर्ष
  19. पंचम पुत्र सतीश, उम्र 17 वर्ष, निवासी सुजीपुर गोकुलबेटा
  20. उमेश पुत्र जयराम, उम्र 70 वर्ष, निवासी मीयापुर सिंधोली, शाहजहांपुर
  21. विजय पुत्र उमेश, उम्र 7 वर्ष
  22. दिव्यांशी पुत्री उमेश, उम्र 5 वर्ष
  23. नत्थी पत्नी उमेश
  24. कृष्णा पुत्री उमेश, उम्र 9 वर्ष
  25. मंजीत पुत्र उमेश
  26. अजीत पुत्र उमेश
  27. उर्मिला पत्नी विजेंद्र
  28. विजेंद्र पुत्र लल्टू
  29. आयूष पुत्र विजेंद्र, उम्र 4 वर्ष
  30. मनू पुत्री विजेंद्र, उम्र 5 वर्ष
  31. तनू पुत्री विजेंद्र, उम्र 7 वर्ष

दुर्घटना का कारण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

UP Politics: रामगोपाल यादव का सीएम योगी पर पलटवार कहा, “बिना बयान सुने ट्वीट कर दिया, जाति-धर्म देखकर हो रहे अत्याचार”

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम ने उनका पूरा बयान सुने बिना ही प्रतिक्रिया दे दी और राज्य में जाति और धर्म के आधार पर अत्याचार हो रहे हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP Road Accident Bulandshahr Truck Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें