हाइलाइट्स
- सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की कार में जलकर मौत
- बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ
- बदायूं से दिल्ली जा रहा था पूरा परिवार
Bulandshahr Car Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की कार में जलकर मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर-चंदौस तिराहे के पास हुआ।
बदायूं से दिल्ली जा रहा था परिवार
पुलिस के अनुसार, कार सवार परिवार बदायूं के चमनपुरा (थाना सहसवान) का रहने वाला था। सभी लोग दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन बुलंदशहर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए सड़क किनारे 5 फीट नीचे गिर गई। गिरते ही कार में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: UP Sarkari Teacher Bharti: नहीं होगी सरकारी शिक्षकों की भर्ती, 5000 से ज्यादा स्कूल मर्ज करने की तैयारी, आदेश जारी
मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि हादसे में मोमिना (24), उनके पति जुबैर (30), दो साल के बेटे जैनुल, मोमिना के भाई तनवीज (26) और उनकी पत्नी निदा (23) की मौत हो गई। मोमिना की बहन गुलनाज उर्फ भुर्रो गंभीर रूप से घायल है, जिसे जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
परिवार के सदस्य ने बताई हादसे की वजह
तनवीज के बहनोई अरशद ने बताया कि परिवार बदायूं के सहसवान तहसील के चंद्रपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। बुधवार सुबह परिवार दिल्ली के लिए निकला था। कार जुबैर की थी, जिसे तनवीर चला रहा था।
पुलिस की जांच
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है। कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए सड़क किनारे गिर गई और आग लग गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
आग बुझाने की कोशिश
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार का शीशा तोड़कर गुलनाज को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था, जिससे अन्य लोगों को नहीं बचाया जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को हादसे की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Makeup Side Effect: मेकअप का दिखा साइड इफेक्ट, खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में बिगड़ा युवती का चेहरा
आज कल महिलाएं अपने चेहेरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रोज कुछ ना कुछ नया करती और सोचती हैं। मगर उत्तर प्रदेश के नोएडा से ऐसा मामला सामने आया जिसको देखने के बाद सभी हैरान हो जाएंगे। महिला मेकअप (Makeup Side Effect) कराने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी मगर जब घर लौटी तो कुछ घंटों के बाद उसका पूरा का पूरा चेहरा ही बदल गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें