UP Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मकान सिलेंडर फटने से धराशायी हो गया। हादसे के वक्त मकान में 15 लोग मौजूद थे। 6 लोगों की मौत हो गई और बाकी के मलबे में दबे होने की आशंका है। मरने वालों में 3 साल की बच्ची के साथ ही दंपति और उनका परिवार शामिल है। DM चंद्र प्रकाश सहित ADM, SP सहित दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।
कौनसा सिलेंडर फटा, पता नहीं
मोहल्ला आशापुरी का निवासी रियाजुद्दीन, जिसे राजू के नाम से जाना जाता है, सेंटरिंग का काम करता है। सोमवार की रात लगभग आठ बजे उसके घर में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। इस धमाके से जोरदार आवाज आई। कुछ लोग इसे गैस सिलेंडर का फटना बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह ऑक्सीजन का सिलेंडर था। तेज आवाज से चारों ओर हड़कंप मच गया।
लोगों ने फौरन पुलिस को बुलाया
मोहल्ले के लोगों ने जल्दी से पुलिस को सूचना दी। जैसे ही पुलिस को खबर मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। जेसीबी भी वहां भेजी गई। बहुत से लोग वहां इकट्ठा हो गए, कुछ लोगों को छत के नीचे से बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल भेजा गया।
घर के मालिक, पत्नी और बच्चों की मौत
हादसे में भवन के मालिक राजू, उनकी पत्नी रुखसाना, बेटी तमन्ना, बेटे सलमान और तमन्ना की तीन साल की बेटी हिफ्जा की जान चली गई। परिवार के कुछ अन्य सदस्य मलबे में फंसे होने की खबर है। एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह समेत अन्य अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MPPSC में सवालों के जवाबों पर आपत्ति: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज की उम्मीदवारों की याचिका, जानें क्या बताई वजह
घायलों की हालत बेहद गंभीर
पुलिस, मेडिकल, फायर ब्रिगेड और नगर पालिका के कर्मचारी काम कर रहे हैं। आठ लोगों को यहां से निकालकर अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत बहुत गंभीर है। 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। राहत और बचाव का काम देर रात तक जारी रहा।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथियों की बल्ले-बल्ले: अतिथि शिक्षकों के लिए भी दिवाली से पहले खुशखबरी, एक साथ मिलेगी 3 महीने की सैलरी