Advertisment

यूपी में सिलेंडर ब्लास्ट: बुलंदशहर में धमाके से मकान गिरा, 6 लोगों की गई जान, कई मलबे में दबे

UP Cylinder Blast: बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से एक मकान धराशायी हो गया। मकान में कुल 15 लोग थे। 6 की मौत हो गई और बाकी मलबे में दबे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
UP Bulandshahr Cylinder Blast 6 killed UP Cylinder Blast hindi news

UP Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मकान सिलेंडर फटने से धराशायी हो गया। हादसे के वक्त मकान में 15 लोग मौजूद थे। 6 लोगों की मौत हो गई और बाकी के मलबे में दबे होने की आशंका है। मरने वालों में 3 साल की बच्ची के साथ ही दंपति और उनका परिवार शामिल है। DM चंद्र प्रकाश सहित ADM, SP सहित दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

Advertisment

कौनसा सिलेंडर फटा, पता नहीं

मोहल्ला आशापुरी का निवासी रियाजुद्दीन, जिसे राजू के नाम से जाना जाता है, सेंटरिंग का काम करता है। सोमवार की रात लगभग आठ बजे उसके घर में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। इस धमाके से जोरदार आवाज आई। कुछ लोग इसे गैस सिलेंडर का फटना बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह ऑक्सीजन का सिलेंडर था। तेज आवाज से चारों ओर हड़कंप मच गया।

Bulandshahr

लोगों ने फौरन पुलिस को बुलाया

मोहल्ले के लोगों ने जल्दी से पुलिस को सूचना दी। जैसे ही पुलिस को खबर मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। जेसीबी भी वहां भेजी गई। बहुत से लोग वहां इकट्ठा हो गए, कुछ लोगों को छत के नीचे से बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल भेजा गया।

घर के मालिक, पत्नी और बच्चों की मौत

हादसे में भवन के मालिक राजू, उनकी पत्नी रुखसाना, बेटी तमन्ना, बेटे सलमान और तमन्ना की तीन साल की बेटी हिफ्जा की जान चली गई। परिवार के कुछ अन्य सदस्य मलबे में फंसे होने की खबर है। एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह समेत अन्य अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MPPSC में सवालों के जवाबों पर आपत्ति: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज की उम्मीदवारों की याचिका, जानें क्या बताई वजह

घायलों की हालत बेहद गंभीर

पुलिस, मेडिकल, फायर ब्रिगेड और नगर पालिका के कर्मचारी काम कर रहे हैं। आठ लोगों को यहां से निकालकर अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत बहुत गंभीर है। 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। राहत और बचाव का काम देर रात तक जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथियों की बल्ले-बल्ले: अतिथि शिक्षकों के लिए भी दिवाली से पहले खुशखबरी, एक साथ मिलेगी 3 महीने की सैलरी

Advertisment
UP Cylinder Blast UP Cylinder Blast hindi news Bulandshahr Cylinder Blast Bulandshahr Cylinder Blast hindi news 6 killed in Cylinder Blast in UP 6 killed in Cylinder Blast in Bulandshahr उत्तर प्रदेश सिलेंडर ब्लास्ट बुलंदशहर सिलेंडर ब्लास्ट यूपी में सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें