हाइलाइट्स
-
बजट उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा
-
सुरेश खन्ना ने पेश किया सबसे बड़ा बजट
-
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस
UP Budget 2024: यूपी की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश किया। इस बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का है।
#WATCH | UP Finance Minister Suresh Khanna presents the budget in Vidhan Sabha, says "An MoU for investment of Rs 4,000 crores has been signed by the state government with Hero Future Energies, under which the organization will invest in renewable energy and clean technology… pic.twitter.com/DADhalcSky
— ANI (@ANI) February 5, 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य का बजट पेश किया है। इस बजट के पेश होते ही योगी सरकार ने रिकॉर्ड बना दिया है। यह बजट अब तक राज्य का सबसे बड़ा बजट है।
बजट पेश करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। इसके बाद बजट को विधानसभा में पेश किया गया है।
योगी ने यूपी बजट को बताया प्रभु श्रीराम और लोकमंगल को समर्पित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं। यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित बजट है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 से इस बार के बजट में 6.7 फीसदी की वृद्धि की गई है।
सीएम योगी ने कहा कि बीमारू प्रदेश से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। हमने टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर यह सफलता दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 5060 करोड़
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-2019 से 2023-2024 तक अद्यावधिक 02 लाख 03 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है।
योजना हेतु 1140 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। विधान मंडल क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में विकास कार्यों के लिये 2520 करोड़ रूपये (जी0एस0टी0सहित) की व्यवस्था प्रस्तावित है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 5060 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
‘आर्थिक विकास योजना हेतु 2400 करोड़’
यूपी बजट 2024 के पेश करते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट के अनुमान पेश किए और विभिन्न योजनाओं में जनता के लिए किए गए कार्यों का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना हेतु 2400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
जनपदों की स्थानीय आवश्यकताओं की तात्कालिकता को देखते हुए विभिन्न विकास कार्यों के क्रिटिकल गैप्स की पूर्ति हेतु क्रिटिकल गैप्स योजना के अन्तर्गत 95 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित है।
‘पेंशन की धनराशि 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह की’
सुरेश खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गयी है। योजना में 2023-2024 में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करके तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाना लक्षित है।
नौ करोड़ खातों के साथ यूपी देश में प्रथम
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश की जनता को वर्तमान में बैंकों की 19,705 शाखाओं, 2,28,544 बैंक मित्र एवं बीसी सखी और 17,852 एटीएम के माध्यम से बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 9 करोड़ खातों के साथ उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 54 लाख नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत अब तक प्रदेश में 1.90 करोड़ के नामांकन साथ उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर है।
अयोध्या में एयरपोर्ट की स्थापना एवं विस्तार हेतु 150 करोड़
उन्होंने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी के लिए चयनित एयरपोर्ट्स अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती तथा चित्रकूट को विकसित किया जा चुका है तथा म्योरपुर (सोनभद्र) व सरसावा (सहारनपुर) एयरपोर्ट्स का विकास कार्य प्रशस्त है।
अयोध्या में ‘महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम‘ का विकास कराया गया है। अयोध्या में एयरपोर्ट की स्थापना एवं विस्तार हेतु 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। हवाई पट्टियों के निर्माण, विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण तथा भूमि अर्जन हेतु भूमि क्रय मद में 1100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
जनपद-गौतमबुद्व नगर के जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना कार्य एवं भूमि क्रय हेतु 1150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
धार्मिक कॉरिडोर के लिए 1750 करोड़
स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 2881 करोड़ रुपए दिए गए। इसके अलावा, धर्मार्थ हाईवे के लिए 1750 करोड़ दिए गए हैं। स्टेट की बाकी सड़कों के विस्तार के लिए 3 हजार करोड़ दिए गए। औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क के लिए 800 करोड़ रुपए दिए गए।
चीनी मिल के विस्तार के लिए 500 करोड़ दिए हैं। रेलवे के लिए 1350 करोड़ रुपए दिए गए। ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए नए फ्लाईओवर बनाने के लिए 1 हजार करोड़ का बजट दिया गया है।
अब तक 1.79 लाख को रोजगार
यूपी में 124 स्टेडियम बनाए गए। ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल और 51,300 महिला मंगल दल बनाए गए। एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 1.79 लाख को रोजगार दिया गया।
एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 1,92,193 रोजगार दिया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए 4.08 लाख रोजगार सृजित हुए।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इनमें से 4.13 लाख युवाओं को जॉब मिली।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 75.24 लाख श्रमिकों को रोजगार दिया गया।
यूपी में किसानों को दी जाएगी पेंशन
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को मानधन योजना के तहत प्रदेश के 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के किसानों को 3 हजार रुपए की हर महीने पेंशन दी जाएगी।