/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Badaun-three-new-borns-died-sncu-women-hospital-ventilator-absence-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- बदायूं अस्पताल में वेंटीलेटर की कमी से 3 नवजात मृत
- जुड़वा बच्चों की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
- वार्मर के लिए अवैध वसूली और लंबा इंतजार
Budaun Three Newborn Died: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के महिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में वेंटीलेटर न होने की वजह से शनिवार को तीन नवजातों की मौत हो गई। मृतकों में दो जुड़वा भाई भी शामिल थे। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति और व्यवस्थागत लापरवाही को उजागर करती है।
नवजातों को नहीं मिला वेंटीलेटर
शनिवार को जिन तीन नवजातों की मौत हुई, उन्हें समय से पूर्व जन्म और कम वजन जैसी जटिलताओं के कारण वेंटीलेटर और सीपैप सपोर्ट की आवश्यकता थी। मगर अस्पताल में यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। मजबूरी में ऐसे बच्चों को हर रोज अलीगढ़ या सैफई रेफर किया जाता है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, परिजन कई बार रेफर करने से इनकार कर देते हैं, जिससे बच्चों की जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है।
जुड़वा बच्चों की मौत पर परिजनों का हंगामा
कस्बा समरेर निवासी विपिन की पत्नी रेनू ने चार जून को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। दोनों का वजन सामान्य से काफी कम था। पांच जून को उन्हें एसएनसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन वेंटीलेटर व सीपैप की सुविधा न होने के कारण शनिवार सुबह दोनों की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
वार्मर की भारी किल्लत, इलाज के लिए घंटों इंतजार
अस्पताल में 12 वार्मरों की क्षमता है, जबकि प्रतिदिन 17 से 18 नवजात भर्ती रहते हैं। ऐसे में एक वार्मर के लिए तीन-तीन घंटे इंतजार करना पड़ता है। परिजनों का आरोप है कि वार्मर जल्दी दिलाने के बदले स्टाफ अवैध वसूली करता है। जिनके पास पैसे नहीं होते, उन्हें टरका दिया जाता है।
अस्पताल प्रशासन की सफाई
महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. इंदुकांत वर्मा ने कहा कि मृत नवजातों का वजन बहुत कम था और डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि शासन को कई बार वेंटीलेटर की मांग भेजी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि परिजन कई बार रेफर के बावजूद बच्चों को बाहर नहीं ले जाते।
UPESSC Bharti 2025: B.Ed कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, ₹2000 फीस, आवेदन की ये है लास्ट डेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UPESSC-B.Ed-Assistant-Professor-Bharti-2025-zxc-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने बीएड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 12 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें