Advertisment

Budaun News: दवा लेने निकली मामी भांजे संग फरार, मामा ने दर्ज कराई शिकायत, बोले- "बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया"

Budaun Mami Bhanja Love Affair: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बार फिर प्रेम-प्रसंग के चलते मामी अपने भांजे के साथ ही फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Bansal news
UP Budaun mein mami ke sath bhanja farar mama FIR report

रिपोर्ट- रीतेश चौहान 

हाइलाइट्स

  • मामी भांजे के साथ हुई फरार, इलाके में मचा हड़कंप
  • पति ने थाने में दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच
  • दवा लेने निकली महिला लौटकर नहीं आई घर
Advertisment

Budaun Mami Bhanja Love Affair: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से मामी-भांजे के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। महिला का पति, जो दिल्ली में कबाड़ का काम करता है, जब इस बारे में जानकारी मिली तो वह तुरंत गांव पहुंचा और थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

दवा लेने निकली मामी हुई फरार 

घटना जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी 10 जून को सुबह 10 बजे यह कहकर घर से निकली थी कि वह बिसौली नगर में डॉक्टर से दवा लेने जा रही है। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो पति ने उसे कई बार कॉल किया, मगर मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

दिल्ली से लौटकर मामा ने दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़ित पति दिल्ली में रहकर कबाड़ का काम करता है और घटना के समय वह वहीं मौजूद था। अगले दिन पत्नी का कोई अता-पता न मिलने पर वह बदायूं लौट आया और थाने पहुंचकर अपनी पत्नी और भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

पुलिस कर रही छानबीन

इस घटना के बाद इलाके में मामी और भांजे के प्रेम-प्रसंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीड़ित मामा ने आरोप लगाया है कि उसका भांजा उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur Love Affair: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर हथियार से हमला, खुद के भी सिर पर चलाया तंमचा, मौके पर मौत

Advertisment

कानपुर देहात में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और खुद को तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली युवक की मैके पर ही मौत हो गई परिजनों ने पुलिस 112 को सूचना दी पुलिस के... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Badaun News badaun aunt absconded with nephew news badaun aunt absconded with nephew badaun mein mami bhanje ke sath farar badaun crime news Badaun mein mami ke sath bhanja farar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें