/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5CKGB2Jd-bansal-news-10.webp)
Budaun Factory Blast: बुधवार रात उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। तेज आंधी के कारण फैक्ट्री की चिमनी गिरी, जिससे आग फैल गई। आग की वजह से नाइट्रोजन सिलेंडर फटने लगे, जिससे करीब 100 धमाके हुए। इस हादसे में पास के गांव कूड़ा नरसिंहपुर को खाली कराया गया।
कैसे लगी आग?
बदायूं के उझानी कस्बे में स्थित 'भारत मिंट एंड एलाइड केमिकल्स' नामक मेंथा ऑयल फैक्ट्री में बुधवार रात भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के मालिक मनोज गोयल हैं। यह फैक्ट्री दिल्ली-बदायूं हाईवे के नजदीक स्थित है।
आग लगने का प्राथमिक कारण तेज आंधी में फैक्ट्री की चिमनी का गिरना बताया जा रहा है। आग लगने के बाद फैक्ट्री में रखे 100 से अधिक नाइट्रोजन सिलेंडर फट गए, जिससे भारी धमाके हुए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम
कितनी भयानक थी आग?
आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें 60 फीट तक ऊपर दिखाई दे रही थीं। फैक्ट्री के आसपास करीब 20,000 लोगों की आबादी वाले इलाके में रहने वाले लोगों ने सुरक्षा के लिए अपने घर छोड़कर भागना शुरू कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए 100 से अधिक फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को मौके पर तैनात किया गया, जिन्होंने कई घंटों तक लगातार आग बुझाने का प्रयास किया। हालात को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली-बदायूं हाईवे को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।
लोगों पर प्रभाव
आग और धमाकों से डरे हुए गांव वाले बाइक, कार और पैदल ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को शांत रहने की सलाह दी, लेकिन डर के मारे लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। सौभाग्य से अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन से तुरंत रिपोर्ट मांगी है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने रातभर काम करके आखिरकार आग पर काबू पा लिया। अब प्रशासन घटना की पूरी तहकीकात कर रहा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UP Rain Alert: यूपी में बदला मौसम, तेजी से बढ़ रहा मानसून, कई जिलों में बारिश-ओेले का अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें