Advertisment

UP Breaking News : मिठाई लाल की "लैट्रिंग" खा गया प्रधान

UP Breaking News : मिठाई लाल की "लैट्रिंग" खा गया प्रधान UP Breaking News Pradhan ate Mithai Lal's littering vkj

author-image
deepak
UP Breaking News : मिठाई लाल की

UP Breaking News : एक तरफ देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और प्रदेश की सरकारें स्वच्छता अभियान को लेकर काफी सजग है तो वही दूसरी ओर भ्रष्ट अधिकारी और जनप्रतिनिधि केंन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान को पलिता लगाने में लगे हुए है। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट के मउ ब्लॉक के अतंर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटईयां टांड़ी के ग्राम प्रधान और सचिन ने मिलकर ग्राम पंचायत कटईया टांडी को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है।

Advertisment

गांव के मिठाई लाल ने बताया है कि उसे लैट्रिंग बनाने के लिए 6 हजार रूपये आए थे, जिसमें से 1 हजार रूपये प्रधान ने ले लिए। मिठाई लाल का कहना है कि लैट्रिंग नहीं होने के कारण उन्हें रेल की पटरी पर जाना पड़ता है। मिठाई लाल ने कहा है कि प्रधान के भ्रष्टाचार के चलते उन्हें जान जोखिम में उठाना पड़ता है। मिठाई लाल ने बताया है कि प्रधान और ग्राम सचिव मिलकर मौज कर रहे है। इतना ही नहीं दोनों गांव के लोगों को धौंस भी दिखाते है। दोनों की मनमानी के चलते गांव के रहवासी परेशान है। वही उच्च अधिकारियों को भी दोनों की हरकते मालूम होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

मिठाई लाल का कहना है कि एक बार लैट्रिंग बनाने के लिए 6 हजार रूपये आए थे तो उसमें से प्रधान ने 1 हजार रूपये ले लिए और कहा की अगली बार फिर आएंगे पैसे मिठाई लाल का कहना है कि उसकी लैट्रिंग अभी आधी बनी है। अभी सिर्फ दिवाल खड़ी की गई है और गड्डा खौदा गया है, लेकिन लैट्रिंग सीट नहीं लगी है। अभी हल लैट्रिंग के लिए रेल लाइन पर जाते है, ट्रेन आती है तो हम भाग जाते है और ट्रेन के जाने के बाद फिर चले जाते है।

मिठाई लाल का कहना है कि ग्राम प्रधान पंचायत के विकास की जगह खुद के विकास में लगा हुआ है। हमने कई बार बड़े अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही प्रधान को बोलो तो वह हमे धौंस दिखाता है।

Advertisment
Chitrakoot chitrakoot news chitrakoot accident chitrakoot up bjp meeting chitrakoot bjp meeting in chitrakoot camp in chitrakoot chitrakoot accident ki news chitrakoot accident news chitrakoot accident today news chitrakoot breaking news chitrakoot crime news chitrakoot hindi news chitrakoot in hindi news chitrakoot jail chitrakoot jail firing chitrakoot jail news Chitrakoot News in Hindi chitrakoot today news mohan bhagwat in chitrakoot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें